facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Stocks To Watch: Patanjali, TCS, HCL Tech से लेकर Titan, JSW Steel तक, आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

अमेरिका में CPI इंफ्लेशन के आंकड़ों में गिरावट दर्ज होने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

Last Updated- July 13, 2023 | 9:23 AM IST
Stocks To Watch Today

Stocks To Watch Today: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी की उम्मीद है। बता दें कि अमेरिका में CPI इंफ्लेशन के आंकड़ों में गिरावट दर्ज होने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, आज Gift Nifty भी 90 अंकों की बढ़त के साथ 19,556 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। Nikkei, Hang Seng, Strait times और S&P/ASX 200 प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें : Stock Market Today, 13 July: कल की गिरावट के बाद आज तेजी के साथ शेयर बाजार खुलने की उम्मीद

इस बीच देखते हैं कि आज भारतीय शेयर बाजार में किन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस…

Results today: AngelOne, Aditya Birla Money, Compuage Infocom, Federal Bank, Sterling and Wilson Renewable Energy Tata Metaliks, Unitech and Wipro सहित 19 कंपनियां गुरुवार को जून तिमाही की आय की घोषणा करने वाली हैं।

JSW Steel: कंपनी 13 जुलाई से S&P BSE Sensex पर HDFC की जगह लेगी। इसकी घोषणा स्टॉक एक्सचेंज ने 5 जुलाई को की थी। HDFC, जिसका इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक में मर्जर हो गया था, आज बेंचमार्क इंडेक्स से डीलिस्ट हो जाएगा।

Patanjali Foods: कंपनी के प्रमोटर दो कारोबारी दिनों में 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। पतंजलि आयुर्वेद 13 और 14 जुलाई को पतंजलि फूड्स में 2.53 करोड़ शेयर या 7% हिस्सेदारी बेचेगी। ऑफर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये होगी। ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में प्रमोटर के पास अतिरिक्त रूप से 2% तक बेचने का ऑप्शन होगा।

Tata Consultancy Services: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) लिमिटेड ने बुधवार को जून में समाप्त वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 16.84 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की । कंपनी का शुद्ध लाभ  बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 9,478 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

HCL Tech: कंपनी ने 30 जून, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 7.6 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की। कंपनी का शुद्ध लाभ 3,534 करोड़ रुपये हुआ।  हालांकि, हाई-टेक और टेलीकॉम में भारी गिरावट के कारण शुद्ध लाभ में 11.2 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले साल की तुलना में जून तिमाही का राजस्व 12.1 फीसदी बढ़कर 26,296 करोड़ रुपये हो गया।

Delta Corp, Nazara Technologies: ऑनलाइन गेमिंग फर्मों के शेयर लगातार दूसरे दिन फोकस में रहने की संभावना है।  जीएसटी काउंसिल द्वारा ऑनलाइन गेमिंग फर्मों पर 28 फीसदी का लेवी लगाने के बाद Delta Corp के शेयरों में बुधवार को 23 फीसदी की भारी गिरावट आई । इस बीच, बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक इंटरव्यू में, Revenue Secretary Sanjay Malhotra  ​​ने समीक्षा या रोल-बैक के किसी भी कदम से साफ इनकार किया है।

Hindalco: कंपनी के बोर्ड ने महाराष्ट्र में स्थित जमीन बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह डील करीब 6,000 करोड़ रुपये की हो सकती है।

SpiceJet: एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि उसके प्रमोटर अजय सिंह ने नए इक्विटी शेयरों और/या परिवर्तनीय उपकरणों की सदस्यता लेकर एयरलाइन में 500 करोड़ रुपये लगाने का फैसला किया है।

Stocks in F&O ban: Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, PNB and Zee Entertainment के सटॉक्स आज बैन पीरीयड में रहेंगे।

First Published - July 13, 2023 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट