facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Stock Market Today, 13 July: दलाल स्ट्रीट नई ऊंचाई पर; Sensex 65,900 के ऊपर, Nifty 19,550 के करीब

अमेरिका में मुद्रास्फीति जून में पिछले महीने की तुलना में केवल 0.2 फीसदी और सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ी, जो 2 वर्षों में सबसे कम थी।

Last Updated- July 13, 2023 | 10:10 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच जून में अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति में मंदी के बाद ग्लोबल इक्विटी में मजबूती को देखते हुए गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। BSE सेंसेक्स 574 अंक बढ़कर 65,968.02 पर और NSE निफ्टी 92 अंक बढ़कर 19,477 पर पहुंच गया।

टाटा स्टील, HDFC बैंक, TCS, M&M, SBI और रिलायंस ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि बजाज ऑटो, हिंडाल्को और HDFC लाइफ निफ्टी पर लाभ में कारोबार कर रहे है।

दूसरी ओर, HCL टेक, पावर ग्रिड, नेस्ले और डॉ. रेड्डीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे हैं। व्यापक बाजार भी ऊंचे स्तर पर चले गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़े।

एशियाई बाजार में तेजी

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा (Gift Nifty futures) 19,556 पर था, जो निफ्टी वायदा के पिछले समापन से 90 अंक ऊपर था।

आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। निक्की, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स और S&P/ASX 200 में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

अमेरिका में, S&P 500 वर्ष 2023 के लिए एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया और बुधवार को 0.74 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। डॉव 0.25 फीसदी और नैस्डैक 1.15 फीसदी चढ़ा।

Also read: GST की चोट से 14 फीसदी तक फिसले Delta Corp और Nazara के शेयर

अमेरिका में मुद्रास्फीति जून में पिछले महीने की तुलना में केवल 0.2 फीसदी और सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ी, जो 2 वर्षों में सबसे कम थी। इससे उम्मीद बढ़ गई कि फेड जुलाई की वृद्धि के बाद ब्याज दर में वृद्धि के चक्र को रोक सकता है।

वहीं दूसरी तरफ भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति पांच महीने में पहली बार जून में उम्मीद से अधिक बढ़कर 4.81 फीसदी हो गई।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले सत्र में यानी बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 224 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि शुरुआत में विदेशी निवेशकों की लिवाली (buying) जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही थी।

Also read: पिछले साल ऐ​क्टिव फंड योजनाओं की लौटी चमक, बेंचमार्क ने किया बेहतर परफॉर्मेंस

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 223.94 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 65,393.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,811.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,320.25 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 55.10 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरा। निफ्टी दिन के अंत में 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,507.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,361.75 तक आया।

First Published - July 13, 2023 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट