facebookmetapixel
महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

पिछले साल ऐ​क्टिव फंड योजनाओं की लौटी चमक, बेंचमार्क ने किया बेहतर परफॉर्मेंस

पांच active largecap schemes ने पहली छमाही के दौरान दो अंक में रिटर्न दिया और 22 अन्य ने 6.6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की

Last Updated- July 12, 2023 | 7:42 PM IST
Post office scheme

सक्रिय तौर पर प्रबं​धित लार्ज-कैप म्युचुअल फंड (MF) योजनाएं कैलेंडर वर्ष 2022 में कमजोर प्रदर्शन के बाद 2023 में अपनी खोई चमक लौटाने में सफल रहीं। कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही (H1) में 78 प्रतिशत सक्रिय लार्जकैप योजनाएं निफ्टी-50 सूचकांक फंडों से आगे रहीं, जबकि 2022 में यह आंकड़ा महज 26 प्रतिशत था। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, यदि सेंसेक्स के सूचकांक फंडों से तुलना की जाए तो पता चलता है कि 61 प्रतिशत ऐ​क्टिव फंडों ने बेहतर प्रतिफल दिया।

निफ्टी टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) और सेंसेक्स TRI में पहले 6 महीनों के दौरान 6.6 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की तेजी आई। इंडेक्स फंडों और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (ETF) ने अपने संबद्ध सूचकांकों के प्रतिफल के अनुसार प्रदर्शन किया है, जबकि फंड मैनेजर उनसे आगे निकलने की को​शिश करते हैं।

पांच ऐक्टिव लार्जकैप योजनाओं ने पहली छमाही के दौरान दो अंक में रिटर्न दिया और 22 अन्य ने 6.6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की।

फंड मैनेजर इस तेजी के लिए बाजार में आए सुधार और मिडकैप तथा स्मॉलकैप में मजबूती को जिम्मेदार मान रहे हैं। सक्रिय लार्जकैप फंड प्रबंधकों को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपनी कुल रा​शि के 20 प्रतिशत तक निवेश की अनुमति है और इसलिए उनका प्रदर्शन ऐ​क्टिव फंडों के प्रदर्शन पर आधारित रहा है।

कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में, बीएसई मिडकैप सूचकांक 13.7 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12.7 प्रतिशत चढ़ा। तुलनात्मक तौर पर सेंसेक्स में 6.4 प्रतिशत की तेजी आई।

एडलवाइस (Edelweiss) लार्जकैप के फंड मैनेजर भरत लाहोटी ने कहा, ‘एक कारण इस साल मिडकैप और स्मॉलकैप का तुलनात्मक तौर पर बेहतर प्रदर्शन है। तथ्य यह है कि बड़ी तेजी के बीच विविधीकृत ऐक्टिव फंडों (diversified active funds) को फायदा हुआ है।’

फंड प्रबंधकों को उद्योग और पूंजीगत वस्तु जैसे क्षेत्रों पर अपने फायदेमंद दांव के साथ सेक्टोरल आवंटन में बदलाव लाने में भी मदद मिली है।

निप्पॉन इंडिया एमएफ (Nippon India MF) में मुख्य निवेश अ​धिकारी (CIO) शैलेश राज भान ने कहा, ‘आय वृद्धि फिर से कुछ खास कंपनियों और क्षेत्रों तक केंद्रित होने से अच्छा रिटर्न हासिल करने के अवसर बढ़े हैं। उद्योग, पूंजीगत वस्तु जैसे क्षेत्रों और होटल क्षेत्रों के शेयरों में भी तेजी आई है। इन क्षेत्रों पर पिछले दशक के दौरान कमजोर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था।’

इन्वेस्को लार्जकैप फंड के फंड प्रबंधक अमित निगम के अनुसार, खास शैली और रणनीति में शेयर चयन और निरंतरता अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘शेयर चयन और सेक्टोरल आवंटन के अलावा, इस बार लाभांश देने वाले शेयरों पर भी ध्यान बनाए रखें।’

फंड प्रबंधकों को सूचकांकों के परिचालन के तौर तरीकों में कुछ खामियों से भी फायदा होता है। वास्तविकता यह है कि वे मूल्यांकन और कॉरपोरेट प्रशासनिक मुद्दों जैसे शेयरों के मानकों पर ध्यान नहीं देते, जिससे ETF का प्रदर्शन कुछ बाजार उतार-चढ़ाव में प्रभावित हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण इस साल के शुरू में अदाणी समूह के शेयरों में हुई बिकवाली रही। समूह से जुड़े दो समूह Nifty-50 सूचकांक का हिस्सा हैं, और दोनों में ही हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

स्मॉलकैप या मिडकैप आधारित योजनाओं का प्रबंधन करने वाले प्रबंधकों की तुलना में सक्रिय लार्जकैप फंड प्रबंधकों को तगड़ा रिटर्न हासिल करने की राह में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

First Published - July 12, 2023 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट