facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

OFS के जरिए NSDL में अपने 2 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगा SBI

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) बाद NSDL भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सेवा कंपनी होगी।

Last Updated- July 11, 2023 | 9:45 AM IST
SBI

NSDL IPO: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ओएफएस के जरिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। एसबीआई (SBI) ने सोमवार को जानकारी दी।

इसके जरिए सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक संस्थान में अपने 40 लाख के शेयर बेचेगा। बता दें कि NSDL अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने जा रही है।
NSDL बनेगी शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सेवा कंपनी

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) बाद NSDL भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सेवा कंपनी होगी।

ये भी पढ़ें: कार्यवाही और जांच के लिए सख्त मियाद तय करना ‘न तो सही’ है और ‘न ही संभव’: SEBI

एसबीआई OFS के जरिए बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को जमा किए गए ड्राफ्ट पेपर में SBI ने जानकारी दी है कि वह NSDL IPO में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale or OFS) के जरिए बेचेगी।

OFS के जरिए ये बैंक भी बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी

SBI के अलावा कई और बैंक भी NSDL के आईपीओ में OFS के माध्यम से संस्थान में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। बता दें कि आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 18,000,0001 इक्विटी के शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 5,625,000 इक्विटी शेयर और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 4,000,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। साथ ही स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) भी 3,415,000 के इक्विटी शेयर बेचने वाली है।

जानें NSDL के बारे में?

NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की स्थापना साल 1996 में हुई थी। यह शेयर बाजार की डिपॉजिटरी है। आसान भाषा में कहें तो यह निवेशकों के शेयरों और अन्य सिक्योरिटीज को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखती है।

कंपनी ने SEBI पास अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए पेपर जमा करवा दिए हैं, जिसमें NSDL इस आईपीओ के जरिए कुल 5.73 करोड़ शेयरों को बेचने वाली है। यह शेयर कुल 6 शेयर होल्डरों द्वारा बेचे जाएंगे।

बता दें कि 2017 में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) की बंपर बाजार शुरुआत के बाद NSDL घरेलू शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सेवा कंपनी बन जाएगी।

ये भी पढ़ें: Smallcap ने बढ़ाया इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश

First Published - July 11, 2023 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट