सक्रियता से प्रबंधित इक्विटी म्युचुअल फंड (equity mutual fund) योजनाओं में जून में रिकॉर्ड 8,600 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ जबकि निवेश निकासी बढ़कर 29 माह के उच्चस्तर 29,404 करोड़ रुपये पर पहुंच गया क्योंकि निवेशकों ने बाजार में उल्लास के माहौल का फायदा उठाते हुए निवेश निकासी की।
शुद्ध निवेश के आंकड़े को स्मॉलकैप फंडों में निवेश से मजबूती मिली, जो मई के संग्रह के पार निकलकर रिकॉर्ड 5,470 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी की तरफ से जारी आंकड़ों से मिली।
स्मॉलकैप फंडों में मजबूत निवेश ने इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं में सकल निवेश को तीन महीने के उच्चस्तर 38,040 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।
उद्योग का मानना है कि निवेशक अब अपने पोर्टफोलियो में संशोधन स्मॉलकैप फंडों के हक में कर रहे हैं।
Amfi के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एनएस वेंकटेश ने कहा, स्मॉलकैप फंडों में निवेश अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है। लगता है कि निवेशक अपने फंडों को रोटेट कर रहे हैं और इस तरह से लार्जकैप योजनाओं से रकम निकालकर स्मॉलकैप फंडों में निवेश कर रहे हैं। वे शायद स्मॉलकैप फंडों में ज्यादा लाभ की संभावना देख रहे हैं।