भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने छह कंपनियों को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने की अनुमति दे दी है। इनमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, डॉर्फ केटल केमिकल्स, विक्रम सोलर, A-One स्टील्स इंडिया, शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड शामिल हैं। SEBI के ताजा अपडेट के अनुसार, इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच अपने शुरुआती डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे और 27 से 30 मई के दौरान इन्हें मंजूरी मिली। ये छह कंपनियां मिलकर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की तैयारी में हैं। इस साल अब तक कुल 16 कंपनियां IPO ला चुकी हैं, जिनमें से पांच मई में आईं।
Also Read: FinTech कंपनी Razorpay का HQ आया भारत, IPO की है तैयारी
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज HDFC बैंक की सहायक कंपनी है और वह अपने IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है, जिसे HDFC बैंक बेचेगा। कंपनी इस राशि का उपयोग अपनी टियर-1 पूंजी को मजबूत करने और कारोबार विस्तार के लिए करेगी। डॉर्फ केटल केमिकल्स 5,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी, जिसमें 1,500 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 3,500 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। इस राशि से कंपनी कर्ज चुकाएगी और अपनी सहायक कंपनी में निवेश करेगी।
विक्रम सोलर 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 17.45 मिलियन शेयरों के OFS के साथ IPO लाएगी। यह राशि सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण इकाई स्थापित करने और मौजूदा सुविधा के विस्तार में लगाएगी। A-One स्टील्स इंडिया 600 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 50 करोड़ रुपये का OFS लाएगी, जिसका उपयोग सहायक कंपनी में निवेश, सौर ऊर्जा खरीद और कर्ज चुकाने में होगा। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड 2 करोड़ नए शेयरों के जरिए धन जुटाएगी, जो जहाज खरीदने और कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगा। शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड 1.8 करोड़ नए शेयरों के साथ IPO लाएगी, जिसका उपयोग जयपुर में नई इकाई स्थापित करने, पूंजी बनाने और कर्ज चुकाने में होगा।
इन सभी कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्टेड होंगे। यह कदम भारतीय पूंजी बाजार में निवेशकों के लिए नए अवसर लाएगा।