facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को खिला पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉम

Sanstar IPO: 106 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 10% चढ़े सनस्टार के शेयर, रखे रहे या बेच दें शेयर ?

निवेशकों और व्यापारियों के बीच इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था। मार्केट एक्सपर्ट्स ने सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ के 125 से 130 रुपये के बीच खुलने की उम्मीद जताई थी।

Last Updated- July 26, 2024 | 2:25 PM IST
Paytm, Zomato

Sanstar IPO: सनस्टार लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार को शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की। बीएसई पर सनस्टार के शेयर 95 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 10.83 प्रतिशत प्रीमियम पर 106.40 रुपये पर लिस्ट हुए।

इसके अलावा एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयर 109 रुपये पर लिस्ट हुए जिससे निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 14 रुपये या 14.75 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला।

सनस्टार आईपीओ के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने से पहले लगभग 26 प्रतिशत बढ़ गया, जिससे निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे।

एक्सपर्ट्स की क्या राय, बेच दें या रहे निवेशित?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा, ”बाजार की चुनौती वाली परिस्थितियों के बावजूद आईपीओ को 82.99 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ जबरदस्त रिस्पांस मिला था। कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं में निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।”

न्याति ने कहा कि सनस्टार की लिस्टिंग अनुमान लगाए जा रहे भाव तक नहीं पहुंचने के बावजूद एक पॉजिटिव संकेत है। कंपनी के मजबूत फ़ण्डामेंट और निवेशकों की रुचि भविष्य की ग्रोथ के लिए एक ठोस आधार प्रदान करती है। ऐसे में निवेशक प्राइस बैंड पर अपनी स्थिति बनाए रख सकते हैं।”

मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार में 26 जुलाई को बंपर तेजी के बावजूद सनस्टार की लिस्टिंग हमारे लिस्टिंग अनुमान से 22-25 फीसदी कम थी। हालांकि, लिस्टिंग के बाद स्टॉक हमारी उम्मीद की ओर बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि बाजार के उत्साहपूर्ण मूड के बावजूद हम अभी भी यह सलाह देते हैं कि निवेशक लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुक करें। हम कंपनी की वैल्यूएशन को लेकर सहज नहीं हैं, जो अन्य लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा था।”

किस भाव पर लिस्ट हुए सनस्टार आईपीओ के शेयर

सनस्टार का शेयर एनएसई पर 109 रुपये पर खुला, जो कि 95 रुपये के प्राइस बैंड से 14.73% ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर सनस्टार का शेयर 106.40 रुपये पर खुला, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 12% अधिक है।

निवेशकों और व्यापारियों के बीच इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था। मार्केट एक्सपर्ट्स ने सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ के 125 से 130 रुपये के बीच खुलने की उम्मीद जताई थी।

हालांकि, 2:10 बजे सनस्टार लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 12.08 प्रतिशत या 12.85 रुपये की तेजी के साथ 119.25 करोड़ रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published - July 26, 2024 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट