Patel Retail IPO Listing: रिटेल सुपरमार्केट चेन चलाने वाली पटेल रिटेल आईपीओ के शेयर मंगलवार (26 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हो गए। पटेल रिटेल आईपीओ के शेयर बीएसई पर 305 रुपये प्रति शेयर पर लस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 255 रुपये की तुलना में 50 रुपये या 19.61 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 300 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 45 रुपये या 17.65 प्रतिशत जायदा है।
पटेल रिटेल के आईपीओ की लिस्टिंग लगभग बाजार अनुमानों के अनुरूप ही रही। एक्सचेंजों पर लिस्ट होने से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 307 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस पर ₹52 या लगभग 20.39 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है। आईपीओ के हर लॉट में 58 शेयर था। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 2900 रुपये का तगड़ा फायदा हुआ।
यह भी पढ़ें: Vikran Engineering IPO अप्लाई करने के लिए खुला, प्राइस बैंड ₹92-₹97, GMP उछला; क्या करें सब्सक्राइब?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पटेल रिटेल आईपीओ को 78.15 लाख शेयरों के मुकाबले 74.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ के रिटेल निवेशकों वाले हिस्से को 42.49 गुना सब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का हिस्सा 108.17 गुना भरा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी को 272.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी ने डीआरएचपी में बताया था कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।
पटेल रिटेल का आईपीओ का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसका लॉट साइज़ 58 शेयरों का था।रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 754 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है। पटेल रिटेल आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार (21 अगस्त) को बंद हो गया था। शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार (22 अगस्त) को फाइनल हुआ था।