facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Ola Electric IPO: शेयर बाजार में आज कदम रखेगा EV कंपनी का आईपीओ, जानें GMP समेत अन्य जानकारी

Ola Electric IPO: भारतीय शेयर बाजार में दबाव की स्थिति के कारण Ola Electric IPO की लिस्टिंग फ्लैट से डिस्काउंटेड रह सकती है। 

Last Updated- August 09, 2024 | 8:37 AM IST
OLA Electric
Representative Image

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Limited) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की आज शेयर मार्केट में एंट्री होगी। बीएसई नोटिस के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की लिस्टिंग तिथि 9 अगस्त 2024 तय की गई है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर प्रस्तावित है। इसका मतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ‘बी’ समूह के सिक्योरिटीज़ में लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: Unicommerce eSolutions के आईपीओ को 12.22 गुना बोली, FirstCry को 30 फीसदी आवेदन मिले

शेयर बाजार के विश्लेषकों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बाजार की उम्मीदों से कम रहा। बता दें कि कंपनी के आईपीओ को केवल 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया।

भारतीय शेयर बाजार में दबाव की स्थिति के कारण Ola Electric IPO की लिस्टिंग फ्लैट से डिस्काउंटेड रह सकती है। 

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट भी Ola Electric के IPO की छूट पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, Ola Electric Mobility Limited के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹3 की छूट पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के IPO की लिस्टिंग कीमत लगभग ₹73 (₹76— ₹3) प्रति शेयर मानी जा रही है।

लिस्टिंग से पहले विशेषज्ञ की राय-

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड (Swastika Investmart Ltd) की वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याती (Shivani Nyati) ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर कहा कि बाजार में इस आईपीओ को लेकर प्रतिक्रिया फिलहाल थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम -3% है, जो कि निवेशकों की ठंडी रुचि को दर्शाता है। आईपीओ को केवल 4.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो उम्मीद से कम है।

उन्होंने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक का वैश्विक ईवी लीडर बनने का सपना और इसके लिए किए गए बड़े निवेश सराहनीय हैं। लेकिन कंपनी का वर्तमान वित्तीय प्रदर्शन, जो लगातार घाटे में है, चिंता का विषय है। कड़ी प्रतिस्पर्धा, कीमतों का दबाव और कर्मचारियों का कंपनी छोड़ना भी बड़ी चुनौतियां हैं। जबकि कंपनी का बैटरी और ईवी इकोसिस्टम में विस्तार करने का कदम संभावनाओं से भरा है, लेकिन मुनाफे तक पहुंचना अभी भी मुश्किल लग रहा है।
निवेशक आईपीओ की लिस्टिंग पर नजर रखेंगे ताकि वे ओला इलेक्ट्रिक के व्यापार मॉडल और बाजार में इसके मूल्यांकन को समझ सकें। मौजूदा हालात और कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए, एक कमजोर लिस्टिंग की संभावना है।

कब खुला था आईपीओ?

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया था।

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया (e2W) निर्माता ने 1 अगस्त को एंकर निवेशकों से 2763.03 करोड़ रुपये जुटाए। 

ओला इलेक्ट्रिक प्राइस बैंड 

Ola Electric के आईपीओ के प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया।

यह भी पढ़ें: Akums Drugs IPO की बाजार में सुस्त एंट्री! शेयर ₹725 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला मात्र 7% का मुनाफा

शेयरों का अलॉटमेंट

आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को बुधवार, 7 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था। इसके बाद आज, शुक्रवार, 9 अगस्त को कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी

कंपनी इनसे प्राप्त रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी गीगाफैक्टरी का विस्तार करने और शोध एवं विकास पर करेगी।

निर्गम का ओएफएस हिस्सा महज 646 करोड़ रुपये है, जिसमें संस्थापक भवीश अग्रवाल की भागीदारी 288 करोड़ रुपये है। लगभग 9 अन्य निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिनमें टाइगर ग्लोबल (48 करोड़ रुपये) और सॉफ्टबैंक (181 करोड़ रुपये) मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - August 9, 2024 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट