Awfis Space Solutions IPO Details: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड 599 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये बुधवार को कैपिटल मार्किट में उतरेगी।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, ऑफिस स्पेस का आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) 22 मई को खुलेगा और 27 मई को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ऑफिस स्पेस के आईपीओ का आकार
ऑफिस स्पेस के आईपीओ (IPO) में 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होगी। इससे आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है।
Awfis Space Solutions IPO का लॉट साइज
ऑफिस स्पेस आईपीओ के एक लॉट में 39 शेयर शामिल हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,937 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, एसएनआईआई के लिए मिनिमम लॉट साइज 14 लॉट है जिनमें 546 शेयर होंगे।
कौन है प्रोमोटर्स ?
बता दें कि अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं।
कब अलॉट हो सकते हैं ऑफिस स्पेस के शेयर ?
औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) के अलॉटमेंट स्टेटस की सटीक जानकारी 28 मई, 2024 को या उसके आसपास उपलब्ध होगी। हालांकि, शेयर 29 मई तक डीमैट खाते में अलॉट हो जाएंगे।
कब लिस्ट होंगे ऑफिस स्पेस के शेयर ?
शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट किया जाना है। कंपनी के शेयर गुरुवार, 30 मई को लिस्ट हो सकते हैं।