facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 61 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोरGMP क्या है? जानिए आसान भाषा मेंदिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमान

NTPC Green IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 10,000 करोड़ रुपये का मेगा आईपीओ, पैसा लगाएं या नहीं? जानें ब्रोकरेज की राय

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की 10,000 करोड़ रुपये की पेशकश एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 92,59,25,926 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है।

Last Updated- November 19, 2024 | 10:16 AM IST
Arbitration award of Rs 1,981 crore against NTPC rejected NTPC के खिलाफ 1,981 करोड़ रुपये का मध्यस्थता फैसला खारिज
Representative Image

NTPC Green IPO:  एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 92,59,25,926 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है। इसमें लॉट साइज 138 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को 138 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,904 रुपये की जरूरत होगी।

बाजार विश्लेषक मोटे तौर पर सार्वजनिक पेशकश में आवेदन की सलाह दे रहे हैं क्योंकि लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। एंकर निवेशकों के लिए बोली आज निर्धारित है।

कब अलॉट होंगे शेयर ?

आईपीओ के लिए बोली मंगलवार को खुलेगी और शुक्रवार 22 नवंबर को बंद होगी। 25 नवंबर को आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा और शेयर 26 नवंबर मंगलवार को डीमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बुधवार 27 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

विवरणिका के मसौदे यानी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (एनआरईएल) में निवेश करने, कुछ उधारी चुकाने या समय पूर्व भुगतान करने और कंपनी के सामान्य कामकाज में करने की योजना बना रही है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का प्रीमियम ग्रे मार्केट में सोमवार को गिर गया। ये शेयर आईपीओ मूल्य के ऊपरी स्तर से 1 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं, जो 0.93 फीसदी का जीएमपी बताता है।

ग्रे मार्केट गतिविधि पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार 14 नवंबर, 2024 को जीएमपी 3 रुपये था। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्में कंपनी की संभावना को लेकर सकारात्मक हैं और आवेदन की सलाह दे रही हैं।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने इसमें दीर्घकालिक संभावनाओं को देखते हुए आवेदन की सलाह दी है। विश्लेषकों ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की वित्तीय ताकत, मजबूत क्रेडिट रेटिंग और बड़े पैमाने की परियोजनाओं पर अमल करने की विशेषज्ञता पर रोशनी डाली है। हरित हाइड्रोजन और भंडारण जैसे नए ऊर्जा समाधानों पर कंपनी का ध्यान है जिससे कंपनी भारत के नेट-जीरो लक्ष्यों में योगदान के लिए अहम स्थिति में हो जाती है।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा कि हमारा मानना है कि विवेकपूर्ण बिजनेस मॉडल, मजबूत आय वृद्धि और बेहतर वित्तीय स्थिति के कारण लंबी अवधि के लिहाज से इसमें आवेदन करना तर्कसंगत है।

एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी लंबी अवधि के लिए आईपीओ में आवेदन की सलाह दी है। 108 रुपये के ऊपरी कीमत स्तर पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2024 के उद्यम मूल्य -परिचालन लाभ के 53.4 गुने पर किया गया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता सितंबर 2024 में 3.3 गीगावॉट से बढ़कर वित्त वर्ष 25/वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27 तक 6/11/19 गीगावॉट हो जाएगी। वित्त वर्ष 24-27 के दौरान राजस्व, परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ क्रमशः 79 फीसदी, 117.2 फीसदी और 123.8 फीसदी सालाना की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर इश्यू की कीमत आकर्षक है और हम निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इसमें आवेदन की सलाह देते हैं।

First Published - November 19, 2024 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट