facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Kalana Ispat IPO: निवेश का सुनहरा मौका, IPO हुआ लॉन्च; देखें GMP और प्राइस बैंड समेत जरूरी जानकारियां

Kalana Ispat IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक खुली रहेगी।

Last Updated- September 19, 2024 | 11:40 AM IST
Gujarat Kidney IPO
Representative image

Kalana Ispat IPO: कलाना इस्पात लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 19 सितंबर, 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह ₹32.59 करोड़ का SME IPO है।

इस इश्यू में पूरी तरह से नए 49.38 लाख शेयरों का निर्गम शामिल है। यहां कलाना इस्पात IPO के बारे में सब्सक्रिप्शन से पहले की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।

आइए, जानते हैं Kalana Ispat IPO से जुड़ी जरूरी जानकारियां-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

कलाना इस्पात IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक खुली रहेगी।

यह भी पढ़ें: ओसवाल पंप्स ने SEBI के पास जमा कराए IPO डॉक्यूमेंट्स, कंपनी जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

कब होग आईपीओ का अलॉटमेंट?

IPO का अलॉटमेंट 24 सितंबर को पूरा होने की संभावना है। इसके बाद, 25 सितंबर को गैर-आवंटियों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी और सफल बोलीदाताओं के डिमैट खातों में शेयरों का क्रेडिट किया जाएगा।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कलाना इस्पात IPO की लिस्टिंग 26 सितंबर को हो सकती है। इस स्टॉक को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?

कलाना इस्पात के IPO का प्राइस बैंड ₹66 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कुल राशि ₹1,32,000 होगी। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNIs) के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट यानी 4,000 शेयरों का होगा, जिसकी कुल राशि ₹2,64,000 होगी।

यह भी पढ़ें: Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा आईपीओ; प्राइस बैंड 114-120 रुपये पर तय

कौन है आईपीओ के रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर?

कलाना इस्पात IPO के लिए Skyline Financial Services Private Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है, जबकि Jawa Capital Services Private Ltd. बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्यरत है।

कलाना इस्पात लिमिटेड IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

Investorgain के अनुसार, कलाना इस्पात का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज, गुरुवार सुबह 7:54 बजे तक ₹10 है, जो IPO प्राइस पर 15.15% का लाभ दर्शाता है। GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹76 प्रति शेयर हो सकती है।

जानें कंपनी के बारे में-

कलाना इस्पात लिमिटेड मुख्य रूप से अलग-अलग गुणवत्ता के एमएस बिलेट्स और मिश्र धातु इस्पात बिलेट्स का उत्पादन करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वार्षिक क्षमता 38,000 मीट्रिक टन है। कंपनी के प्रमोटर अफताभुसेन एस. खंडवाला, वर्गीस जोसेफ पोट्टाकेरी, गुरुबक्सिंग जमीयतसिंह बग्गा और सादिक नन्नाभाई कुरैशी हैं।

First Published - September 19, 2024 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट