facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Kalana Ispat IPO: निवेश का सुनहरा मौका, IPO हुआ लॉन्च; देखें GMP और प्राइस बैंड समेत जरूरी जानकारियां

Kalana Ispat IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक खुली रहेगी।

Last Updated- September 19, 2024 | 11:40 AM IST
Upcoming IPO
Representative image

Kalana Ispat IPO: कलाना इस्पात लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 19 सितंबर, 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह ₹32.59 करोड़ का SME IPO है।

इस इश्यू में पूरी तरह से नए 49.38 लाख शेयरों का निर्गम शामिल है। यहां कलाना इस्पात IPO के बारे में सब्सक्रिप्शन से पहले की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।

आइए, जानते हैं Kalana Ispat IPO से जुड़ी जरूरी जानकारियां-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

कलाना इस्पात IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक खुली रहेगी।

यह भी पढ़ें: ओसवाल पंप्स ने SEBI के पास जमा कराए IPO डॉक्यूमेंट्स, कंपनी जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

कब होग आईपीओ का अलॉटमेंट?

IPO का अलॉटमेंट 24 सितंबर को पूरा होने की संभावना है। इसके बाद, 25 सितंबर को गैर-आवंटियों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी और सफल बोलीदाताओं के डिमैट खातों में शेयरों का क्रेडिट किया जाएगा।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कलाना इस्पात IPO की लिस्टिंग 26 सितंबर को हो सकती है। इस स्टॉक को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?

कलाना इस्पात के IPO का प्राइस बैंड ₹66 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कुल राशि ₹1,32,000 होगी। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNIs) के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट यानी 4,000 शेयरों का होगा, जिसकी कुल राशि ₹2,64,000 होगी।

यह भी पढ़ें: Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा आईपीओ; प्राइस बैंड 114-120 रुपये पर तय

कौन है आईपीओ के रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर?

कलाना इस्पात IPO के लिए Skyline Financial Services Private Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है, जबकि Jawa Capital Services Private Ltd. बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्यरत है।

कलाना इस्पात लिमिटेड IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

Investorgain के अनुसार, कलाना इस्पात का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज, गुरुवार सुबह 7:54 बजे तक ₹10 है, जो IPO प्राइस पर 15.15% का लाभ दर्शाता है। GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹76 प्रति शेयर हो सकती है।

जानें कंपनी के बारे में-

कलाना इस्पात लिमिटेड मुख्य रूप से अलग-अलग गुणवत्ता के एमएस बिलेट्स और मिश्र धातु इस्पात बिलेट्स का उत्पादन करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वार्षिक क्षमता 38,000 मीट्रिक टन है। कंपनी के प्रमोटर अफताभुसेन एस. खंडवाला, वर्गीस जोसेफ पोट्टाकेरी, गुरुबक्सिंग जमीयतसिंह बग्गा और सादिक नन्नाभाई कुरैशी हैं।

First Published - September 19, 2024 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट