मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड (Jupiter Life Line Hospitals Ltd.) के शेयरों ने सोमवार को इक्विटी बाजार में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर 735 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 32 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए।
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 250 रुपये के प्रीमियम पर थे, ऐसे में विश्लेषकों का मानना था कि इसके शेयर 735 रुपये के इश्यू प्राइस पर 34 प्रतिशत के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत दे रहे हैं।
स्टॉक ने BSE पर इश्यू प्राइस से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर अपनी शुरुआत की। बाद में यह 39.90 फीसदी उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गया।
NSE पर इसने 32.38 प्रतिशत की उछाल दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) 6,714.62 करोड़ रुपये था।
Also Read: बाजार हलचल: निफ्टी का अगला पड़ाव 20,300? क्या है एक्सपर्ट्स की राय ?
इंस्टीट्यूशनल खरीदारों की भारी मांग के कारण ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के IPO को 63.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर था।
ज्यूपिटर लाइफ लाइन के आईपीओ इश्यू का आकार 869.08 करोड़ रुपये का है। इसमें से 542 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किये जाने हैं। साथ ही कंपनी के आईपीओ में प्रमोटर समूह कंपनियों समेत अन्य शेयरधारकों द्वारा 44.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ के लिए लॉट साइज 20 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,700 रुपये है।
Also Read: RR Kabel IPO: 18 गुना से ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन, दमदार रिस्पांस के बाद लिस्टिंग गेन की उम्मीद
कंपनी नए इश्यू से मिलने वाले फंड के इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और भारत के पश्चिमी क्षेत्र में प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी टेरिटरी और क्वाटर्नरी हेल्थ सर्विस कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास 31 मार्च, 2023 तक तीन अस्पतालों में कुल 1,194 अस्पताल बेड की क्षमता है।
Also Read: Vaibhav Jewelers IPO: 22 सितंबर को खुलेगा वैभव ज्वैलर्स का IPO, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स
कंपनी महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल विकसित करने में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, जिसे 500 से अधिक बिस्तरों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है और अप्रैल 2023 में इसका निर्माण शुरू हो गया है।