facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

RR Kabel IPO: 18 गुना से ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन, दमदार रिस्पांस के बाद लिस्टिंग गेन की उम्मीद

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,964 करोड़ रुपये के IPO में 3,17,737 शेयरों के मुकाबले 24,88,98,328 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं

Last Updated- September 16, 2023 | 2:02 PM IST
Mamata Machinery IPO

बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली आरआर काबेल (RR Kabel) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को इन्वेस्टर्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसका IPO 18 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

RR Kabel शुरुआती शेयर बिक्री को शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 18.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,964 करोड़ रुपये के IPO में 3,17,737 शेयरों के मुकाबले 24,88,98,328 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के आईपीओ का 21 सितंबर को अलॉटमेंट फाइनल होगा।

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, अगर लिस्टिंग गेन की बात की जाए तो 108 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से 10.43 फीसदी की लिस्टिंग गेन की उम्मीद है।

जानें RR Kabel IPO की पूरी डिटेल

गौरतलब है कि कंपनी का 1964 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 से 15 सितंबर तक खुल रहा। इसके IPO का प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया गया था। निवेशकों को इसके 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगाने की अनुमति थी वहीं, इसके एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट था।

IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था।

बता दें कि 15 सितंबर को IPO सब्सक्रिप्शन के लिए क्लोज हो गया। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को होगा। वहीं, इसके शेयरों की एक्सचेंजों में एंट्री 26 सितंबर को होगी।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी IPO के जरिये जुटाई हुई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपये का लोन चुकाने और शेष सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। 28 अगस्त तक कंपनी पर 777.3 करोड़ रुपये का बकाया था।

First Published - September 16, 2023 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट