facebookmetapixel
Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधार

Indo Farm Equipment IPO: साल 2024 का आखिरी IPO अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा कमाई का इशारा; सब्सक्राइब करें या नहीं ?

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने आईपीओ प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा।

Last Updated- December 31, 2024 | 6:12 PM IST
Midwest IPO

Indo Farm Equipment IPO Open Today: इंडो फार्म इक्विपमेंट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मंगलवार (31) दिसंबर को अप्लाई करने के लिए खुल गया। यह साल 2024 का आखिरी आईपीओ होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (30 दिसंबर) को एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए।

साल 2024 आईपीओ के लिहाज से शानदार साबित हुआ है। नए साल 2025 में भी IPO मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच, 2024 का आखिरी आईपीओ इंडो फार्म इक्विपमेंट भी अच्छी कमाई का इशारा कर रहा है।

Indo Farm Equipment IPO Price Band

कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया की तरफ से 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।

Indo Farm Equipment IPO GMP

इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है और लिस्टिंग पर शानदार कमाई के संकेत दे रहा है। इंवेस्टरगेन के अनुसार, इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ का जीएमपी मंगलवार (31 दिसंबर) को 80 रुपये चल रहा है। इसका मतलब है कि शेयर 295 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 215 रुपये की तुलना में 37.21% ज्यादा है।

Indo Farm Equipment IPO Lot Size

इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ के एक लॉट में 69 शेयर शामिल है। इस लिहाज से रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,835 रुपये है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (966 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,07,690 बनती है। वहीं, बीएनआईआई को कम से कम 68 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा, जिसकी राशि ₹10,08,780 है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ साइज

प्राइस बैंड के अपर एंड पर आईपीओ का साइज 260 करोड़ रुपये आंका गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बनता है। पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व रखा गया है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म लिहाज से करें सप्लाई

ब्रोकिंग फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म नजरिए से इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, FY22 में कंपनी की टोटल इनकम 352.52 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 13.72 करोड़ रुपये रहा। FY23 में फर्म का मुनाफा 15.37 करोड़ रुपये और कुल कमाई 371.82 करोड़ रुपये और FY24 में इनकम 375.95 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15.60 करोड़ रुपये रहा। वहीं, FY25 की पहली तिमाही में इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट की टोटल इनकम 75.54 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 2.45 करोड़ रुपये रहा।

ब्रोकरेज ने कहा कि यदि हम आईपीओ के बाद पूरी तरह से भुगतान की गई इक्विटी पूंजी के आधार पर FY25 की आय की सालाना आधार पर समीक्षा करने तो, आस्किंग प्राइस 105.39 के P/E को दर्शाता है। वहीं, FY24 की कमाई के आधार यह 66.15 बनता है। इसलिए यह इश्यू अपनी हालिया कमाई के मुकाबले अधिक कीमत पर लगता है।

मैनेजमेंट के अनुसार, इंडस्ट्री ऐतिहासिक रूप से वार्षिक रेवेन्यू का 30-35% पहली छमाही में और शेष दूसरी छमाही में कमाता है। ऐसे में Q1 आंकड़ों के आधार पर वार्षिक आय कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को सटीक रूप से नहीं दर्शाती है।

 

First Published - December 31, 2024 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट