facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

Gopal Snacks IPO Listing: फीकी रही नमकीन कंपनी के आईपीओ की शुरुआत, निवेशकों को मिली निराशा

Gopal Snacks IPO Listing: आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला, बल्कि निवेशकों 12.71 फीसदी का घाटा झेलना पड़ा।

Last Updated- March 14, 2024 | 12:40 PM IST
Mangal Electrical IPO
Representative Image

Gopal Snacks IPO Listing: निवेशकों से मिले अच्छे रिस्पांस के बावजूद नमकीन कंपनी गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के आईपीओ की आज बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा डिस्कांउट के साथ बाजार पर लिस्ट हुए।

BSE पर आईपीओ की 350 रुपये और NSE पर 351 रुपये पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला, बल्कि निवेशकों 12.71 फीसदी का घाटा झेलना पड़ा।

हालांकि, ठोड़ी देर में कंपनी के शेयर में तेजी आई। खबर लिखते समय Gopal Snacks के शेयर BSE पर 375 रुपये पर दिखे यानी आईपीओ निवेशक का घाटा कम होकर 6.48 फीसदी हो गया। वहीं, एंप्लॉयीज मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 38 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

यह भी पढ़ें: Shree Karni Fabcom IPO: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

Gopal Snacks IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

नमकीन कंपनी का 650 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। यह इश्यू ओवरऑल 9.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 18.42 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 10.00 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.22 गुना भरा था।

कब खुला था आईपीओ?

Gopal Snacks का आईपीओ 6 मार्च को खुला था और यह सोमवार 11 मार्च को बंद हो गया था।

आईपीओ का प्राइस बैंड?

Gopal Snacks IPO का प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये के बीच तय हुआ था।

कौन है कंपनी के प्रोमोटर ?

कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं।

यह भी पढ़ें: JG Chemicals IPO: आईपीओ की कमजोर शुरुआत, डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

क्या करती है गोपाल स्नैक्स ?

“गोपाल” ब्रांड के तहत कंपनी अलग-अलग उत्पाद बेचती हैं। इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी, साथ ही नमकीन और गाठिया जैसे स्नैक्स और वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स जैसे पश्चिमी स्नैक्स शामिल हैं।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 170.52 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसका रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की बढ़त हुई थी।

First Published - March 14, 2024 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट