facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

JG Chemicals IPO: आईपीओ की कमजोर शुरुआत, डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

JG Chemicals IPO: जेजी केमिकल्स के 251 करोड़ रुपये के आईपीओ को 27.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने अलॉटेड शेयरों के कोटे से 46.33 गुना अधिक सब्स

Last Updated- March 13, 2024 | 10:36 AM IST
Vikram Solar IPO
JG Chemicals IPO

JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) के आईपीओ ने आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी का शेयर BSE-NSE पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है।

निवेशकों को मिली निराशा

जेजी केमिकल्स के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। BSE पर शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट पर 211 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर 5.43 फीसदी के डिस्काउंट पर 209 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

जेजी केमिकल्स के 251 करोड़ रुपये के आईपीओ को 27.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने अलॉटेड शेयरों के कोटे से 46.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने कोटे के 32.09 गुना शेयर खरीदे, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 17.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगामार्ट कर रही 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का प्लान, दो कंपनियां बेचेंगी हिस्सेदारी

क्या है प्राइस बैंड?

JG Chemicals ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब खुला था JG Chemicals IPO?

कंपनी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 मार्च को खोलेगी, जो कि 7 मार्च तक खुला रहेगा।

JG Chemicals IPO साइज

आईपीओ, जो कंपनी द्वारा 165 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रमोटरों द्वारा 39 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है।

अपर बैंड प्राइस पर, आईपीओ का कुल इश्यू आकार 251.19 करोड़ रुपये होगा और कंपनी की पोस्ट-इश्यू बाजार पूंजी 860 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

कौन है प्रमोटर?

विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (एचयूएफ) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला, प्रमोटर समूह का हिस्सा, ओएफएस में शेयरधारक बेचेंगे।

ये हैं कंपनी के मर्चेंट बैंकर?

इस आईपीओ के लिए Centrum Capital, Emkay Global Financial Services, Keynote Financial Services मर्चेंट बैंकर हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

जेजी केमिकल्स फ्रांसीसी प्रक्रिया के जरिये जिंक ऑक्साइड बनाने के लिए उत्पादन और राजस्व के संदर्भ में भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता होने का दावा करती है।

इसके उत्पादों का उपयोग कई उद्योगों में किया जाता है जैसे टायर और अन्य रबर उत्पाद, सिरेमिक, पेंट और कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी, कृषि-रसायन और उर्वरक, विशेष रसायन, स्नेहक, तेल और गैस और पशु चारा।

 

 

First Published - March 13, 2024 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट