facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगामार्ट कर रही 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का प्लान, दो कंपनियां बेचेंगी हिस्सेदारी

Vishal Mega Mart एक सुपरमार्केट चेन हैं जो कपड़े से लेकर रोजाना यूज के सामानों (FMCG) की बिक्री करती है।

Last Updated- March 12, 2024 | 10:14 PM IST
KSH International IPO

भारत की सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) 1 अरब डॉलर का IPO लाने की योजना बना रही है। अगर यह आईपीओ लाती है तो कंपनी का मूल्यांकन (valuation) बढ़कर 5 अरब डॉलर हो जाएगा। यह जानकारी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी।

रॉयटर्स ने बताया कि स्विटजरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप (Partners Group) और भारत की कंपनी केदारा कैपिटल (Kedaara Capital) ऑफरिंग में अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। बता दें कि इन दोनों कंपनियों की विशाल मेगा मार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake) है। हालांकि. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों कंपनियों की भारतीय सुपरमार्केट चेन में कितनी हिस्सेदारी है।

क्या करती है Vishal Mega Mart? जानिये इसके बारे में

बता दें कि विशाल मेगा मार्ट एक सुपरमार्केट चेन हैं जहां कपड़े से लेकर रोजाना यूज के सामानों (FMCG) की बिक्री करती है। इनमें फैशन, फूड, ट्रैवल आइटम्स जैसे ट्रॉली बैग्स और हाउसहोल्ड केयर के सामानों की बिक्री शामिल है। देशभर में इसके 550 से ज्यादा स्टोर हैं, जहां यह कंपनी इन सामानों की बिक्री करती है।

इसके मॉल छोटे और मंझोले शहरों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। यह मुकेश अंबानी के रिलायंस मार्ट (Reliance Mart) और टाटा ग्रुप के ट्रेंट (Trent), V-Mart, और अवेन्यू सुपरमार्केट जैसे चेन को टक्कर दे रहा है।

क्या है फाइनैंशियल परफॉर्मेंस

Fitch के स्वामित्व वाली इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 को समाप्त हुए अपने पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 75.9 बिलियन रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 3.2 बिलियन रुपये हो गया था।

First Published - March 12, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट