facebookmetapixel
30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटी

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगामार्ट कर रही 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का प्लान, दो कंपनियां बेचेंगी हिस्सेदारी

Vishal Mega Mart एक सुपरमार्केट चेन हैं जो कपड़े से लेकर रोजाना यूज के सामानों (FMCG) की बिक्री करती है।

Last Updated- March 12, 2024 | 10:14 PM IST
Mangal Electrical IPO

भारत की सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) 1 अरब डॉलर का IPO लाने की योजना बना रही है। अगर यह आईपीओ लाती है तो कंपनी का मूल्यांकन (valuation) बढ़कर 5 अरब डॉलर हो जाएगा। यह जानकारी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी।

रॉयटर्स ने बताया कि स्विटजरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप (Partners Group) और भारत की कंपनी केदारा कैपिटल (Kedaara Capital) ऑफरिंग में अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। बता दें कि इन दोनों कंपनियों की विशाल मेगा मार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake) है। हालांकि. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों कंपनियों की भारतीय सुपरमार्केट चेन में कितनी हिस्सेदारी है।

क्या करती है Vishal Mega Mart? जानिये इसके बारे में

बता दें कि विशाल मेगा मार्ट एक सुपरमार्केट चेन हैं जहां कपड़े से लेकर रोजाना यूज के सामानों (FMCG) की बिक्री करती है। इनमें फैशन, फूड, ट्रैवल आइटम्स जैसे ट्रॉली बैग्स और हाउसहोल्ड केयर के सामानों की बिक्री शामिल है। देशभर में इसके 550 से ज्यादा स्टोर हैं, जहां यह कंपनी इन सामानों की बिक्री करती है।

इसके मॉल छोटे और मंझोले शहरों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। यह मुकेश अंबानी के रिलायंस मार्ट (Reliance Mart) और टाटा ग्रुप के ट्रेंट (Trent), V-Mart, और अवेन्यू सुपरमार्केट जैसे चेन को टक्कर दे रहा है।

क्या है फाइनैंशियल परफॉर्मेंस

Fitch के स्वामित्व वाली इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 को समाप्त हुए अपने पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 75.9 बिलियन रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 3.2 बिलियन रुपये हो गया था।

First Published - March 12, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट