facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, जाने प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

जेजी केमिकल्स फ्रांसीसी प्रक्रिया के जरिये जिंक ऑक्साइड बनाने के लिए उत्पादन और राजस्व के संदर्भ में भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता होने का दावा करती है।

Last Updated- March 04, 2024 | 6:12 PM IST
IPO

JG Chemicals IPO : जिंक ऑक्साइड निर्माता जेजी केमिकल्स लिमिटेड ( JG Chemicals Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी मंगलवार को खुल जाएगा। इच्छुक निवेशक कल से कंपनी के आईपीओ के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं।

JG Chemicals IPO में निवेश करने से पहले जान लें इससे जुड़ी जानकारी-

क्या है प्राइस बैंड?

JG Chemicals ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब खुलेगा JG Chemicals IPO?

कंपनी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 मार्च को खोलेगी, जो कि 7 मार्च तक खुला रहेगा।

एंकर निवेशक कब लगा सकेंगे बोली?

एंकर बिडिंग 4 मार्च को खुलेगी और 7 तारीख को बंद हो जाएगी।

कब होगा शेयर अलॉटमेंट?

शेयर अलॉटमेंट 11 मार्च को होगा और शेयर 12 तारीख को डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे।

कब होगी शेयर की लिस्टिंग?

JG Chemicals के आईपीओ के लिस्टिंग शेयर बाजार में 13 मार्च को होगी।

JG Chemicals IPO साइज

आईपीओ, जो कंपनी द्वारा 165 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रमोटरों द्वारा 39 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है।

अपर बैंड प्राइस पर, आईपीओ का कुल इश्यू आकार 251.19 करोड़ रुपये होगा और कंपनी की पोस्ट-इश्यू बाजार पूंजी 860 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

कौन है प्रमोटर?

विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (एचयूएफ) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला, प्रमोटर समूह का हिस्सा, ओएफएस में शेयरधारक बेचेंगे।

ये हैं कंपनी के मर्चेंट बैंकर?

इस आईपीओ के लिए Centrum Capital, Emkay Global Financial Services, Keynote Financial Services मर्चेंट बैंकर हैं।

किसके लिए कितना रिजर्व हिस्सा?

आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

क्या करती है कंपनी?

जेजी केमिकल्स फ्रांसीसी प्रक्रिया के जरिये जिंक ऑक्साइड बनाने के लिए उत्पादन और राजस्व के संदर्भ में भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता होने का दावा करती है।

इसके उत्पादों का उपयोग कई उद्योगों में किया जाता है जैसे टायर और अन्य रबर उत्पाद, सिरेमिक, पेंट और कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी, कृषि-रसायन और उर्वरक, विशेष रसायन, स्नेहक, तेल और गैस और पशु चारा।

First Published - March 4, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट