facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Awfis IPO Listing: आईपीओ की बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 13 फीसदी का लिस्टिंग गेन

Awfis IPO Listing: NSE पर, शेयर ने 13.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 15.68 प्रतिशत चढ़कर 447.80 रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- May 30, 2024 | 4:56 PM IST
Mangal Electrical IPO
Representative Image

Awfis IPO Listing: कार्यस्थल प्रदाता ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) के आईपीओ की आज (30 मई) शानदार लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 383 रुपये से 13 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। Fmk

BSE-NSE पर आईपीओ की लिस्टिंग

NSE पर, शेयर ने 13.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 15.68 प्रतिशत चढ़कर 447.80 रुपये पर पहुंच गया। BSE पर, Awfis का शेयर 12.86 प्रतिशत के उछाल के साथ 432.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,108.61 करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर इसका बाजार पूंजीकरण (Mcap) 3,080.50 करोड़ रुपये रहा।

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन (27 मई) 108.17 गुना अभिदान मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 116.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 129.27 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 53.23 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 24.68 गुना भरा था।

यह भी पढ़ें: Ztech India IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग डेट तक जानें सभी जानकारी

कब खुला था आईपीओ?

Awfis Space Solutions का ₹598.93 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-27 मई तक खुला था।

आईपीओ प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कौन है प्रोमोटर्स ?

बता दें कि अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं।

यह भी पढ़ें: NSE आईपीओ को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका, अदालत ने सेबी से मांगा जवाब

कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सार्वजनिक निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

Awfis Space Solutions की स्थापना साल 2014 में हुई है। कंपनी देश में एक वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में काम करती है। यह स्टार्टअप स्मॉल और मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) और बड़े कॉरपोरेट्स को फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑप्शन प्रदान करता है।

First Published - May 30, 2024 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट