facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Awfis IPO Listing: आईपीओ की बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 13 फीसदी का लिस्टिंग गेन

Awfis IPO Listing: NSE पर, शेयर ने 13.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 15.68 प्रतिशत चढ़कर 447.80 रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- May 30, 2024 | 4:56 PM IST
KSH International IPO
Representative Image

Awfis IPO Listing: कार्यस्थल प्रदाता ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) के आईपीओ की आज (30 मई) शानदार लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 383 रुपये से 13 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। Fmk

BSE-NSE पर आईपीओ की लिस्टिंग

NSE पर, शेयर ने 13.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 15.68 प्रतिशत चढ़कर 447.80 रुपये पर पहुंच गया। BSE पर, Awfis का शेयर 12.86 प्रतिशत के उछाल के साथ 432.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,108.61 करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर इसका बाजार पूंजीकरण (Mcap) 3,080.50 करोड़ रुपये रहा।

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन (27 मई) 108.17 गुना अभिदान मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 116.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 129.27 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 53.23 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 24.68 गुना भरा था।

यह भी पढ़ें: Ztech India IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग डेट तक जानें सभी जानकारी

कब खुला था आईपीओ?

Awfis Space Solutions का ₹598.93 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-27 मई तक खुला था।

आईपीओ प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कौन है प्रोमोटर्स ?

बता दें कि अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं।

यह भी पढ़ें: NSE आईपीओ को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका, अदालत ने सेबी से मांगा जवाब

कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सार्वजनिक निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

Awfis Space Solutions की स्थापना साल 2014 में हुई है। कंपनी देश में एक वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में काम करती है। यह स्टार्टअप स्मॉल और मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) और बड़े कॉरपोरेट्स को फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑप्शन प्रदान करता है।

First Published - May 30, 2024 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट