facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Awfis Space के IPO को निवेशकों से मिला बम फाड़ रिस्पांस; अंतिम दिन 108 गुना हुआ बुक, जानें लेटेस्ट GMP

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Office Space Solutions IPO) के रिटेल निवेशकों के हिस्से को बोली के तीसरे दिन यानी सोमवार को 53.23 गुना बुक किया गया।

Last Updated- May 27, 2024 | 10:56 PM IST
Mangal Electrical IPO

Awfis Space IPO GMP: को-वर्किंग स्पेस फर्म ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ (Awfis Space IPO) को निवेशकों से बम फाड़ रिस्पांस मिला है और सोमवार को बोली के आखिरी दिन इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार यानी 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए 86,29,670 शेयरों की पेशकश की गई है। इसमें से कंपनी के इश्यू को अभी तक 93,34,33,605 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

रिटेल निवेशकों का हिस्सा 53.23 गुना बुक

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ के रिटेल निवेशकों के हिस्से को बोली के तीसरे दिन यानी सोमवार को 53.23 गुना बुक किया गया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 129.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 116.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कर्मचारी भाग 24.67 बार बुक किया गया है।

बोली लगाने के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑफिस स्पेस के आईपीओ को 11.41 गुना बुक किया गया था। वहीं, बोली लगाने के पहले दिन ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions IPO) का आईपीओ 4.28 गुना बुक हुआ था।

निवेशकों से मिला बम फाड़ रिस्पांस

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) को रिटेल इन्वेस्टर्स से जोरदार रिस्पांस मिला है। इंवेस्टर्स ने Google Pay, Upstox और Zerodha के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया है।

कैसे हैं GMP पर संकेत?

ऑफिसस्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर जीएमपी पर मजबूत कमाई का संकेत दे रहा है। चितौड़गढ़.com के अनुसार, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Awfis Space IPO GMP) सोमवार (27 मई) को 124 रुपये चल रहा है।

इसका मतलब है कि इश्यू अपने प्राइस बैंड के अपर एंड 383 रुपये के मुकाबले 32.38 प्रतिशत के बढ़त के साथ 507 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

इस दिन अलॉट होंगे Awfis Space Solutions के शेयर

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) के शेयर बुधवार यानी 29 मई को डीमैट खाते में अलॉट हो सकते हैं।

कब लिस्ट होंगे ऑफिस स्पेस के शेयर ?

शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट किया जाना है। कंपनी के शेयर गुरुवार, 30 मई को लिस्ट होंगे।

First Published - May 27, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट