FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। उसने पहला अंतरिम डिविडेंड ₹24 प्रति शेयर (2400%) देने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घोषित किया गया है और इसकी कुल राशि करीब ₹652.8 करोड़ होगी।
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन निवेशकों के नाम उस दिन कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। कोलगेट ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर 2025 से किया जाएगा।
कोलगेट अपने निवेशकों को नियमित रूप से शानदार रिटर्न देती रही है। मई 2025 में कंपनी ने ₹27 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं 2024 में कोलगेट ने तीन बार डिविडेंड घोषित किया। नवंबर में ₹24 प्रति शेयर, मई में ₹26 इंटरिम डिविडेंड, और ₹10 स्पेशल डिविडेंड।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए कुछ कमजोर रही। कोलगेट का शुद्ध लाभ 17% घटकर ₹327.51 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹395.05 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी 6.15% घटकर ₹1,519.50 करोड़ रही। ऑपरेटिंग इनकम (EBITDA) में भी 6% की गिरावट आई और यह ₹465.43 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि, मार्जिन लगभग स्थिर रहा- 30.6%, जबकि पिछले साल यह 30.7% था।
कंपनी की MD और सीईओ प्रभा नारसिम्हन ने कहा कि इस तिमाही में प्रदर्शन जीएसटी दर में बदलाव और वितरण चैन में अस्थायी अव्यवस्थाओं से प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को नई दरों के अनुसार कम कीमतों का लाभ पहुंचाने पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर ध्यान दे रही है और अपने ब्रांड में निवेश करती रहेगी।
शेयर बाजार में गुरुविरा को कोलगेट का शेयर ₹2,288.80 पर बंद हुआ, जो 1.30% की बढ़त है। हालांकि बीते एक साल में इसके शेयरों में 31.35% की गिरावट आई है और साल 2025 में अब तक 15.28% की कमी दर्ज की गई है।