facebookmetapixel
स्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिश

Colgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसा

कोलगेट पामोलिव ने दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।

Last Updated- October 24, 2025 | 8:20 AM IST
colgate dividend 2025

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। उसने पहला अंतरिम डिविडेंड ₹24 प्रति शेयर (2400%) देने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घोषित किया गया है और इसकी कुल राशि करीब ₹652.8 करोड़ होगी।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख कब है?

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन निवेशकों के नाम उस दिन कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। कोलगेट ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर 2025 से किया जाएगा।

Colgate ने पहले कब कब दिया डिविडेंड?

कोलगेट अपने निवेशकों को नियमित रूप से शानदार रिटर्न देती रही है। मई 2025 में कंपनी ने ₹27 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं 2024 में कोलगेट ने तीन बार डिविडेंड घोषित किया। नवंबर में ₹24 प्रति शेयर, मई में ₹26 इंटरिम डिविडेंड, और ₹10 स्पेशल डिविडेंड।

दूसरी तिमाही में Colgate का प्रदर्शन कैसा रहा?

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए कुछ कमजोर रही। कोलगेट का शुद्ध लाभ 17% घटकर ₹327.51 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹395.05 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी 6.15% घटकर ₹1,519.50 करोड़ रही। ऑपरेटिंग इनकम (EBITDA) में भी 6% की गिरावट आई और यह ₹465.43 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि, मार्जिन लगभग स्थिर रहा- 30.6%, जबकि पिछले साल यह 30.7% था।

मुनाफे में गिरावट की वजह क्या रही?

कंपनी की MD और सीईओ प्रभा नारसिम्हन ने कहा कि इस तिमाही में प्रदर्शन जीएसटी दर में बदलाव और वितरण चैन में अस्थायी अव्यवस्थाओं से प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को नई दरों के अनुसार कम कीमतों का लाभ पहुंचाने पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर ध्यान दे रही है और अपने ब्रांड में निवेश करती रहेगी।

Colgate share का हाल कैसा रहा?

शेयर बाजार में गुरुविरा को कोलगेट का शेयर ₹2,288.80 पर बंद हुआ, जो 1.30% की बढ़त है। हालांकि बीते एक साल में इसके शेयरों में 31.35% की गिरावट आई है और साल 2025 में अब तक 15.28% की कमी दर्ज की गई है।

First Published - October 24, 2025 | 8:03 AM IST

संबंधित पोस्ट