facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Colgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसा

कोलगेट पामोलिव ने दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।

Last Updated- October 24, 2025 | 8:20 AM IST
colgate dividend 2025

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। उसने पहला अंतरिम डिविडेंड ₹24 प्रति शेयर (2400%) देने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घोषित किया गया है और इसकी कुल राशि करीब ₹652.8 करोड़ होगी।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख कब है?

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन निवेशकों के नाम उस दिन कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। कोलगेट ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर 2025 से किया जाएगा।

Colgate ने पहले कब कब दिया डिविडेंड?

कोलगेट अपने निवेशकों को नियमित रूप से शानदार रिटर्न देती रही है। मई 2025 में कंपनी ने ₹27 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं 2024 में कोलगेट ने तीन बार डिविडेंड घोषित किया। नवंबर में ₹24 प्रति शेयर, मई में ₹26 इंटरिम डिविडेंड, और ₹10 स्पेशल डिविडेंड।

दूसरी तिमाही में Colgate का प्रदर्शन कैसा रहा?

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए कुछ कमजोर रही। कोलगेट का शुद्ध लाभ 17% घटकर ₹327.51 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹395.05 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी 6.15% घटकर ₹1,519.50 करोड़ रही। ऑपरेटिंग इनकम (EBITDA) में भी 6% की गिरावट आई और यह ₹465.43 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि, मार्जिन लगभग स्थिर रहा- 30.6%, जबकि पिछले साल यह 30.7% था।

मुनाफे में गिरावट की वजह क्या रही?

कंपनी की MD और सीईओ प्रभा नारसिम्हन ने कहा कि इस तिमाही में प्रदर्शन जीएसटी दर में बदलाव और वितरण चैन में अस्थायी अव्यवस्थाओं से प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को नई दरों के अनुसार कम कीमतों का लाभ पहुंचाने पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर ध्यान दे रही है और अपने ब्रांड में निवेश करती रहेगी।

Colgate share का हाल कैसा रहा?

शेयर बाजार में गुरुविरा को कोलगेट का शेयर ₹2,288.80 पर बंद हुआ, जो 1.30% की बढ़त है। हालांकि बीते एक साल में इसके शेयरों में 31.35% की गिरावट आई है और साल 2025 में अब तक 15.28% की कमी दर्ज की गई है।

First Published - October 24, 2025 | 8:03 AM IST

संबंधित पोस्ट