facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

सेमीकंडक्टर प्लांट की मंजूरी मिलने के बाद Tata Group की इस कंपनी का चमका शेयर, पिछले चार दिन में 21% चढ़ा

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी।

Last Updated- March 04, 2024 | 1:44 PM IST
semiconuctor

पिछले हफ्ते यूनियन कैबिनेट की तरफ से Tata Group के दो सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों में 21% का उछाल आया है।

इस बीच, सोमवार के कारोबार में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में 5% का अपर सर्किट भी लगा और यह 8,417.6 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी के शेयर में लगातार तीसरा अपर सर्किट था।

बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) ताइवान के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी। इस यूनिट का निर्माण गुजरात के धोलेरा में किया जाएगा। यह प्लांट 91,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

पिछले एक महीने 52.56% चढ़ा टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का शेयर

पिछले एक महीने की बात करें तो टाटा ग्रुप की टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment) का शेयर 52.56 प्रतिशत उछल चुका है जबकि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 18.10 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा पिछले 6 महीने में तो कंपनी ने शेयरों ने 242.60 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

वहीं, आज टाटा इन्वेस्टमेंट कोर्पोरेशन का शेयर 5.00 प्रतिशत या 401.35 रुपये के अपर सर्किट के साथ 8,428.40 रुपये के लेवल पर क्लोज हो गया।

क्या करती है टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ?

बता दें कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो टाटा समूह (Tata Group) समेत विभिन्न कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करती है।

ताइवान की कंपनी के साथ सेमीकंडक्टर फैब प्लांट लगाएगी टाटा

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी।

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी।

मुंबई की कंपनी सीजी पावर जापान की कंपनी रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और थाईलैंड की कंपनी स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी। इन चिप कारखानों से उन्नत प्रौद्योगिकी में 20,000 प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 60,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने की क्षमता हर महीने 50,000 वैफर्स के उत्पादन की होगी। एक वैफर में 5,000 चिप होते हैं और इस प्रकार कुल सालाना उत्पादन क्षमता करीब 3 अरब चिप की होगी।

First Published - March 4, 2024 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट