facebookmetapixel
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटाफिर से यह विश्वास जगा है कि भारत की स्थिति अच्छी है: जयंत आचार्यUP में ‘होम स्टे’ का बढ़ता चलन: कारोबारी ही नहीं आम लोगों की भी कमाई का बन रहा साधनधनतेरस पर बना नया कीर्तिमान, 1 लाख से ज्यादा कारों की डिलिवरीQ2 Results Analysis: आय और मुनाफे में सुधार के संकेत, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील बने ग्रोथ ड्राइवर

इस दीवाली सिनेमाघरों में सन्नाटा, बड़े सितारे गायब; पिछले साल की तुलना में कमाई में आ सकती है भारी गिरावट

कार्मिक फिल्म्स के को-फाउंडर सुनील वाधवा कहते हैं कि पिछले साल की दो फ्रैंचाइजी फिल्मों ने बाजार को ऊंचाई दी थी, लेकिन इस बार की जोड़ी इतनी मजबूत नहीं लग रही है

Last Updated- October 19, 2025 | 7:54 PM IST
Film releases
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस बार दीवाली का त्योहार फिल्मों के लिहाज से थोड़ा सुस्त लग रहा है। पिछले सालों में बड़े-बड़े सितारों वाली फिल्में रिलीज होती थीं, जो सिनेमाघरों को चमका देती थीं। लेकिन 2025 में ऐसा कुछ नहीं हो रहा। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे बॉक्स ऑफिस की कमाई में 60 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। पिछले साल भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्मों ने धमाल मचाया था। इन दोनों ने मिलकर घरेलू बाजार में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। ये रकम पूरे साल की हिंदी फिल्मों की कमाई का करीब दसवां हिस्सा थी।

अब इस साल की बात करें तो मैडॉक फिल्म्स की थम्मा रिलीज हो रही है। ये उनकी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसमें अयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा एक रोमांटिक फिल्म है, एक दीवाने की दीवानियत। इसमें हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं। ये फिल्म मंगलवार को रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि थम्मा और दीवानियत मिलकर करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं। ये पिछले साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत कम है।

फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कार्मिक फिल्म्स के को-फाउंडर सुनील वाधवा कहते हैं कि पिछले साल की दो फ्रैंचाइजी फिल्मों ने बाजार को ऊंचाई दी थी। लेकिन इस बार की जोड़ी इतनी मजबूत नहीं लग रही। फिर भी, ये फिल्में अपने जॉनर की वजह से दर्शकों को खींच सकती हैं। जैसे स्त्री फिल्म, जो इसी यूनिवर्स का हिस्सा है, ने अच्छा प्रदर्शन किया था। और हाल ही में हर्षवर्धन राणे की पुरानी फिल्म सनम तेरी कसम का री-रिलीज भी हिट रहा। ये चीजें थोड़ी उम्मीद जगाती हैं।

ओपनिंग डे की उम्मीदें और तुलना

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े का मानना है कि थम्मा पहले दिन 20 से 25 करोड़ रुपये कमा सकती है। वहीं, एक दीवाने की दीवानियत का ओपनिंग कलेक्शन 8 से 10 करोड़ के बीच रह सकता है। अगर पिछले साल से तुलना करें तो भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.5 करोड़ और सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ कमाए थे। ये आंकड़े सैकनिल्क से हैं। कुल मिलाकर, इस साल दीवाली रिलीज की कमाई पिछले साल से 40 से 50 प्रतिशत कम रह सकती है।

मूवीमैक्स सिनेमाज के प्रोग्रामिंग हेड आशीष पांडे कहते हैं कि हाल के महीनों में हॉरर-कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर ने अच्छा बिजनेस किया है। इसलिए ये फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। पिछले साल दीवाली वीकेंड मल्टीप्लेक्स चेन के लिए सबसे अच्छा रहा था। लेकिन इस बार भी फुटफॉल में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Also Read: जियो हॉटस्टार और Zee5 छोटे शहरों और दक्षिण भारत की कहानियों से OTT बाजार में कर रहे विस्तार

पीवीआर इनॉक्स के सीईओ गौतम दत्ता कहते हैं कि त्योहार का माहौल अब सिर्फ बड़े सितारों वाली फिल्मों पर नहीं टिका। नई और कंटेंट वाली फिल्में भी लोगों को सिनेमाघरों तक ला रही हैं। थम्मा का प्री-रिलीज बज़ अच्छा है और एडवांस बुकिंग भी मजबूत दिख रही है।

रिजनल सिनेमा भी इस बार मजबूती से आगे आ रहा है। दक्षिण भारत से कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। जैसे बाइसन, जो तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है। डीजल, एक तमिल एक्शन थ्रिलर। ड्यूड, तमिल कॉमेडी-एडवेंचर। और तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी तेलुसु काडा। ये सब 20 अक्टूबर से पहले, यानी शुक्रवार को रिलीज हुईं। बुकमायशो के सीओओ आशीष सक्सेना कहते हैं कि आमतौर पर दीवाली पर दो बड़ी हिंदी फिल्में आती हैं। लेकिन इस बार हिंदी लाइनअप हल्का है, तो रिजनल फिल्मों को ज्यादा जगह मिल रही है। इससे दर्शकों को अलग-अलग भाषाओं में ज्यादा वैरायटी मिलेगी।

कंटेंट पर दांव और बाजार की उम्मीद

ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये साल बाजार के लिए एक तरह का सुधार वाला दीवाली है। पिछले साल फ्रैंचाइजी और बड़े नामों ने कमाल किया था। लेकिन अब कंटेंट पर ज्यादा फोकस है। सुनील वाधवा कहते हैं कि ये रिलीज ये देखेंगी कि दर्शक अब फ्रैंचाइजी की बजाय अच्छे कंटेंट को ज्यादा पसंद करते हैं या नहीं। आईपी की ताकत कम लग रही है, लेकिन दर्शकों का मूड अच्छा है।

2025 में अब तक बड़े हॉलीडे वीकेंड पर बड़े सितारों की फिल्में आईं। जैसे रिपब्लिक डे पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स। ईद पर सलमान खान की सिकंदर। इंडिपेंडेंस डे पर दो बड़ी फिल्में- वॉर 2, जिसमें हृतिक रोशन और एनटी रामाराव जूनियर हैं, और कूली, जिसमें रजनीकांत और नागार्जुन अक्किनेनी। ये सब ने बाजार को गर्म रखा।

मुक्ता ए2 सिनेमाज के सीओओ सात्विक लेले कहते हैं कि ये वीकेंड काफी अच्छा लग रहा है। अलग-अलग दर्शकों के लिए फिल्में हैं। इंडिपेंडेंस डे या दशहरा की तुलना में दीवाली का सेलिब्रेशन ज्यादा लंबा चलता है। इसलिए ओपनिंग वीकेंड के अलावा पूरे हफ्ते दर्शक आते रहेंगे। रिजनल सिनेमा साउथ में लीड कर रहा है, जबकि हिंदी और फैमिली एंटरटेनर पूरे देश में माहौल बना रहे हैं। कुल मिलाकर, ये साल का एक अच्छा वीकेंड साबित हो सकता है।

फिल्म इंडस्ट्री में ये बदलाव दिखा रहा है कि अब सिर्फ बड़े नामों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। थम्मा जैसी फिल्में, जो हॉरर-कॉमेडी की सफल सीरीज का हिस्सा हैं, दर्शकों को पसंद आ सकती हैं। अयुष्मान खुराना की एक्टिंग और रश्मिका की फ्रेशनेस इसमें प्लस पॉइंट हैं। वहीं, एक दीवाने की दीवानियत रोमांस पसंद करने वालों के लिए है। हर्षवर्धन राणे की पिछली फिल्म की सफलता से थोड़ा बूस्ट मिल सकता है। सिनेमाघरों के मालिकों को लगता है कि त्योहार का जोश बना रहेगा। दत्ता कहते हैं कि पीवीआर इनॉक्स के लिए ये एक मजबूत वीकेंड होगा। रिजनल फिल्मों की वजह से साउथ में ज्यादा भीड़ होगी। हिंदी फिल्में पूरे देश में फैमिली ऑडियंस को खींचेंगी।

ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि ये साल थोड़ा अलग है। लेकिन ये बाजार के लिए एक टेस्ट है। क्या दर्शक अब कंटेंट को ज्यादा महत्व देते हैं? या फिर बड़े फ्रैंचाइजी की जरूरत पड़ती है? थम्मा और दीवानियत की कमाई ये बताएगी। पिछले साल की तरह धमाकेदार नहीं, लेकिन स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है। रिजनल रिलीज से विविधता बढ़ेगी। दर्शकों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।

First Published - October 19, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट