facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

कॉरपोरेट मंत्रालय के पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों के लिए विशेष टीम

MCA21 पोर्टल के कई यूजर्स को तब से तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब से नए फॉर्म पोर्टल के नए संस्करण, वर्जन 3 में लॉन्च किए गए हैं

Last Updated- February 14, 2023 | 11:21 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को MCA21 पोर्टल पर दिख रही दिक्कतों की वजह से आम लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया है। मंगलवार को इस स्थिति को लेकर समीक्षा की गई जिसके बाद विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए गए।

वित्त मंत्री ने यह स्वीकार किया कि MCA21 पोर्टल के कई उपयोगकर्ताओं को तब से तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब से नए फॉर्म पोर्टल के नए संस्करण, वर्जन 3 में लॉन्च किए गए हैं। पोर्टल का ताजा संस्करण 23 जनवरी, 2023 में लॉन्च किया गया था।

सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा कि कॉरपोरेट मामले का मंत्रालय, Larsen and Toubro की सहयोगी कंपनी LTIMindtree के साथ काम कर रहा है जो इस पोर्टल का प्रबंधन करती है और इसके अलावा EY India, National Institute for Smart Government से भी मामले को हल करने के लिए संपर्क किया गया है। सरकार भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पेशेवर संस्थाओं और कंपनी सचिवों से भी फीडबैक ले रही है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि नए सिस्टम के लॉन्च होने के बाद से ही दिक्कतें देखी जा रही हैं और इसे जल्द ही हल किया जाएगा। अधिकारियों ने भी कहा कि MCA ने पंजीकरण की प्रक्रिया थोड़ी जटिल की है और पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को स्थायी खाता संख्या (PAN), डिजिटल सिग्नेचर आदि देना जरूरी होगा जिसकी वजह से भी उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं।

अधिकारियों ने कहा, ‘अब आपकी कई यूजर आईडी किसी अनजानी संस्था के ईमेल आईडी से नहीं जुड़ी हो सकती है। हमने शेल कंपनियों से जुड़ी गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह कार्रवाई की है। इसकी वजह से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है।’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने करीब 85 फॉर्म MCA21 पोर्टल के नए संस्करण में स्थानांतरित किए हैं। करीब 40 और अधिक फॉर्म नए पोर्टल पर स्थानांतरित किए जाएंगे जब सिस्टम स्थिर हो जाएगा।

First Published - February 14, 2023 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट