facebookmetapixel
नौकरी में AI अपनाना उतना डरावना नहीं जितना लगता है: स्टैनफर्ड प्रोफेसर”वित्त वर्ष 2027 तक कॉरपोरेट आय में तेजी की उम्मीद, बाजार में स्थिरता बनी रहेगीदिसंबर के पहले पखवाड़े में FPI की बड़ी बिकवाली, IT और Financial शेयरों पर सबसे ज्यादा दबावनए प्रतिभूति बाजार कानून से सेबी की फंडिंग पर बढ़ सकती है चिंताStocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजरडीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीद

Goa Nightclub Fire: डिपोर्ट के बाद दिल्ली लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अदालत में होगी पेशी

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लूथरा भाइयों को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया।

Last Updated- December 16, 2025 | 3:35 PM IST
Goa nightclub fire Luthra brothers
गोवा नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में भीषण आग में 25 लोगों के मारे जाने के बाद लूथरा ब्रदर्स 6 दिसंबर को थाईलैंड भाग गए थे। फोटो: X

गोवा के अर्पोरा इलाके में एक नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के मामले से जुड़े गौरव और सौरभ लूथरा थाई अधिकारियों द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लूथरा भाइयों को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों को दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

6 दिसंबर को थाईलैंड भागने वाले ये दोनों भाई Birch by Romeo Lane नाइटक्लब के मालिक हैं, जहां लगी आग में कम से कम 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक मारे गए थे। जब आपातकालीन टीमें आग पर काबू पाने और फंसे लोगों को बचाने में जुटी थीं, उसी दौरान लूथरा भाई देश से फरार हो गए थे।

थाईलैंड में गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा पासपोर्ट निलंबित करने और थाई अधिकारियों से डिपोर्टेशन का अनुरोध किए जाने के बाद 11 दिसंबर को फुकेत के एक रिसॉर्ट से थाई पुलिस ने सौरभ और गौरव को हिरासत में लिया। भारत छोड़ने के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस भी लूथरा भाइयों के खिलाफ जारी किया गया था।

गोवा पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला

गोवा पुलिस ने 7 दिसंबर को उत्तरी गोवा के अर्पोरा-अंजुना पुलिस स्टेशन में लूथरा भाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धाराओं 105, 125, 125(a), 125(b) और 287, तथा धारा 3(5) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

एफआईआर के अनुसार, आरोप है कि गौरव और सौरभ लूथरा ने 6 दिसंबर को Birch by Romeo Lane में बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के फायर शो का आयोजन किया। आरोप है कि कार्यक्रम बिना उचित अग्नि सुरक्षा उपकरणों और अन्य अनिवार्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के आयोजित किया गया था।

Also Read | बीमा क्षेत्र में 100% FDI के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश, क्या हैं खास प्रावधान

फायर सेफ्टी पर उठे गंभीर सवाल

6 दिसंबर को अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी आग ने प्रबंधन द्वारा कथित अग्नि सुरक्षा उल्लंघनों और लापरवाहियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इससे पहले सोमवार को, बॉम्बे हाई कोर्ट ने Birch by Romeo Lane के खिलाफ दायर एक सिविल सूट को जनहित याचिका (PIL) में बदल दिया। अदालत ने टिप्पणी की कि “इस त्रासदी के लिए किसी न किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

First Published - December 16, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट