देश भर में कोविड-19 के मामले बढऩे के साथ ही डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे पर कोरोनावायरस बीमा उत्पाद को लेने संबंधी रुझान में तेजी नजर आ रही है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे ने पिछले वर्ष बीमा उत्पाद लॉन्च किया था। पिछले एक वर्ष में बिक्रियों और दावों संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोरोनावायरस बीमा को व्यापक स्तर पर अपनाया जा रहा है। 75 फीसदी पॉलिसी बड़े शहरों के बाहर कस्बों के ग्राहकों ने खरीदे हैं। इनमें मुख्य तौर पर देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के उपयोगकर्ता शामिल हैं।
फोनपे के उपाध्यक्ष और बीमा प्रमुख गुंजन घई ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में दोबारा से कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकारें इसके प्रसार को सीमित करने के लिए कई कदम उठा रही हैं वहीं बहुत से लोगों के पास अब तक कोई स्वास्थ्य बीमा कवर नहीं है जिसके परिणामस्वरूप यदि उनके परिवार में किसी सदस्य को कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आती है तो उन्हें अतिरिक्त वित्तीय बोझ वहन करना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसको ध्यान में रखते हुए हम बाजार में उन चुनिंदा कंपनियों में से एक हैं जो अपने 28.7 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के विशाल आधार को लगातार कोरोनावायरस बीमा उत्पाद की पेशकश कर रही हैं।’
बीमा उत्पाद की बिक्री में सर्वाधिक योगदान देने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और गुजरात शामिल है। फोन ने मार्च 2021 में फरवरी के मुकाबले कोरोना बीमा की बिक्री में पांच गुने की वृद्घि दर्ज की है।