Representative Image
India Trade Deficit: देश का निर्यात नवंबर में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में व्यापार घाटा 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया।
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात ने इस वर्ष अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। उन्होंने बताया कि 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है।
निर्यात वृद्धि के मुख्य कारण इंजीनियरिंग उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने और आभूषण, दवा और फार्मा जैसे सेक्टर रहे। वहीं, सोने के आयात में 60 प्रतिशत की भारी गिरावट आई। इसके अलावा पेट्रोलियम उत्पाद, वनस्पति तेल और कोयले के आयात में भी कमी दर्ज की गई।
अप्रैल से नवंबर के दौरान कुल निर्यात 2.62 प्रतिशत बढ़कर 292.07 अरब अमेरिकी डॉलर जबकि आयात 5.59 प्रतिशत बढ़कर 515.21 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
नवंबर में भारत का अमेरिका को निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 6.97 अरब अमेरिकी डॉलर हुआ। राजेश अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाए हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्यात बढ़ाने में सफलता मिली है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत भी जारी है।
अक्टूबर में देश का निर्यात 11.8 प्रतिशत घटकर 34.38 अरब अमेरिकी डॉलर और आयात 16.63 प्रतिशत बढ़कर 76.06 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। उस महीने व्यापार घाटा 41.68 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। आयात में वृद्धि का मुख्य कारण सोना और चांदी के आयात में तेज बढ़ोतरी थी।