facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

बांग्लादेश: आम चुनाव से पहले हुई हिंसा से जुड़े मामले में विपक्षी पार्टी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

ढाका में शनिवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई रैलियों के दौरान हिंसा भड़कने से एक पुलिसकर्मी और बीएनपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई।

Last Updated- October 29, 2023 | 3:59 PM IST
angladeshi policemen run to disperse Bangladesh Nationalist Party (BNP) activists gathered in front of the party's central office before clash in Dhaka, Bangladesh, December 7,

बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया। इससे एक दिन पहले बीएनपी की ओर से आयोजित सरकार-विरोधी रैली में हिंसक झड़पों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण जनवरी में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले देश में तनाव बढ़ गया है।

बीएनपी की प्रेस शाखा के एक पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को पड़ोसी इलाके गुलशन में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

ढाका में शनिवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई रैलियों के दौरान हिंसा भड़कने से एक पुलिसकर्मी और बीएनपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में बीएनपी ने गैर-दलीय अंतरिम सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां एक भव्य रैली का आयोजन किया। विपक्ष की रैली के जवाब में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने भी शांति रैली निकाली।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया शाखा के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें (आलमगीर को) कानूनी कार्रवाई के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है।’’ आलमगीर की पत्नी राहत आरा ने कहा कि पुलिस शुरू में उनके घर पहुंची और उनके घर व इमारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वाली हार्ड डिस्क लेकर चली गई। आरा ने कहा कि बाद में पुलिस फिर लौटी और 75-वर्षीय आलमगीर को हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (आलमगीर) बहुत बीमार हैं।’’ वहीं, बीएनपी ने रविवार को होने वाली अपनी विशाल रैली को रद्द कर पुलिसिया कार्रवाई के जवाब में देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग ने पार्टी इकाइयों से पूरे देश में एक साथ शांति रैलियां आयोजित करने को कहा है।

इस बीच, रविवार को भी देश में हिंसा जारी रही। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों और पुलिस ने कहा कि रविवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे बस के परिचालक की मौत हो गई।

First Published - October 29, 2023 | 3:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट