facebookmetapixel
Q3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझHindustan Zinc Q3 Results: चांदी बनी कमाई की मशीन, मुनाफा 46% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाडॉलर को चुनौती की तैयारी, ब्रिक्स डिजिटल मुद्राओं को जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया प्रस्तावअमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए SEZ नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणारणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेत

Delhi-NCR में सुधरी Air Quality, GRAP स्टेज-1 को हटाया 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, रविवार को Delhi AQI 140 दर्ज किया गया, जो कि 'मध्यम' (Moderate) श्रेणी में आता है।

Last Updated- June 15, 2025 | 9:38 PM IST
Delhi Weather Today
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार को देखते हुए, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की सब-कमेटी ने स्टेज-1 प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है। Ministry of Environment, Forest and Climate Change प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय रविवार को समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें मौसम संबंधी पूर्वानुमान और वर्तमान AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, रविवार को दिल्ली का AQI 140 दर्ज किया गया, जो कि ‘मध्यम’ (Moderate) श्रेणी में आता है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) और IITM (भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान) के पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है।

Delhi Pollution: ग्रैप के चलते स्कूल, ऑफिस, गाड़ी पर प्रतिबंध, देखें Video…

GRAP के स्टेज-1 प्रतिबंधों को हटाया गया

CAQM की सब-कमेटी ने समीक्षा में यह निष्कर्ष निकाला कि “दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है और यह आने वाले दिनों में भी मध्यम स्तर पर बनी रह सकती है। इसलिए, एनसीआर क्षेत्र में लागू GRAP के स्टेज-1 को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाता है।”

CAQM ने GNCTD और NCR राज्यों की सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए सभी दिशा-निर्देशों, आदेशों और नियमों का कड़ाई से पालन करें। इसमें शामिल हैं:

  • MoEF&CC, CPCB, और DPCC द्वारा जारी नियमों का अनुपालन 
  • धूल नियंत्रण (Dust Mitigation) और निर्माण स्थलों पर निगरानी 
  • वाहन प्रदूषण, औद्योगिक उत्सर्जन, और कचरा जलाने जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण 

CAQM ने स्पष्ट किया कि वे वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और समय-समय पर मौसम पूर्वानुमान के आधार पर निर्णय लेते रहेंगे। यदि वायु गुणवत्ता फिर से खराब होने लगती है तो GRAP के तहत फिर से आवश्यक प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं।

दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार निश्चित ही एक राहत की खबर है। लेकिन विशेषज्ञों और पर्यावरण आयोगों की सलाह है कि सतर्कता बनाए रखना जरूरी है, ताकि यह सुधार कायम रह सके और दिल्ली फिर से ‘गंभीर’ या ‘खराब’ AQI की ओर न लौटे।

 

Weekend Special: PM Modi लेंगे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा, साइप्रस- क्रोएशिया भी जाएंगे

 

First Published - June 15, 2025 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट