facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

मुंबई वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों का विस्तार हो रहा है। नागरिकों को काम पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

Last Updated- September 23, 2025 | 9:55 AM IST
Mumbai Pod Taxi Services

मुंबई और आसपास के इलाकों की ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आस पास के इलाको में जल्द पॉड टैक्सी शुरू हो जाएगी । Pod Taxi परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि परिवहन सेवा में अगला कदम पॉड टैक्सी है और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इस सेवा को नागरिकों की सेवा में जल्द लाना होगा ।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों का विस्तार हो रहा है। नागरिकों को काम पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशन के बीच व्यावसायिक क्षेत्र में यह सेवा महत्वपूर्ण होगी। भविष्य में इस स्थान पर बुलेट ट्रेन स्टेशन और मुंबई उच्च न्यायालय बनने से इस क्षेत्र के नागरिकों का आवागमन बढ़ेगा। इस बात की प्रबल संभावना है कि इससे मौजूदा परिवहन सेवा पर दबाव बढ़ेगा और नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में, पॉड टैक्सी इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए बिना देरी और आसानी से परिवहन सेवाएं प्राप्त करने का एक विकल्प होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में एक ही कार्ड से सभी परिवहन सेवाओं में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक व्यवस्था बनाई जा रही है। नागरिकों को इस एकल कार्ड के माध्यम से पॉड टैक्सी सेवाओं का लाभ भी मिल सके , इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए। कुर्ला और बांद्रा स्टेशन क्षेत्रों को पॉड टैक्सियों के अनुरूप विकसित किया जाना चाहिए। कुर्ला स्टेशन क्षेत्र में पुलिस आवास स्थान के बजाय, उसी क्षेत्र में पुलिस को स्थान प्रदान किया जाना चाहिए। साथ ही, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की इमारतों को इन पॉड टैक्सियों के माध्यम से स्टेशन से जोड़ा जाना चाहिए।

योजना अधिकारियों से मुख्यमंत्री सुझाव दिया कि बीकेसी के व्यावसायिक महत्व को देखते हुए विश्व स्तरीय सेवा सुनिश्चित करने का ध्यान रखा जाना चाहिए। स्टेशन के बाहर स्काईवॉक का और अधिक उपयोग करने के लिए अच्छी अवधारणाओं को लागू किया जाना चाहिए। बैठक में बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती , मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) संजय सेठी , अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) असीम कुमार गुप्ता, प्रधान सचिव (गृह) अनूप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Pod taxi परियोजना के बारे में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि हम मुंबई महानगर क्षेत्र में वाटर ट्रांसपोर्ट, बाइक टैक्सी, पॉड टैक्सी और रोपवे जैसे कई अन्य विकल्प पर भी काम कर रहे हैं। पॉड टैक्सियों के लिए, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए को जमीन दी गई है। सरनाईक ने कहा कि राज्य सरकार ने मेट्रो पर फोकस करते हुए उम्मीद की थी कि इससे लोकल ट्रेनों में भीड़ कम होगी, लेकिन अभी तक इसका कोई खास कोई नतीजा नहीं निकला है। ट्रांसपोर्ट के दूसरे ऑप्शन के साथ ही ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। टास्क फोर्स में राज्य सरकार, रेलवे और मुंबई तथा मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में काम करने वाले प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कदम का उद्देश्य व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेनों पर दबाव कम करना है।

First Published - September 23, 2025 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट