आजकल बैंकिंग टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि अब आपको ATM से पैसे निकालने के लिए हमेशा डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती। कई बैंक अब अपने ग्राहकों को कार्ड के बिना ATM से कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं।
कार्डलेस कैश विड्रॉल एक खास सुविधा है, जिसके जरिए बैंक ग्राहक बिना ATM कार्ड के भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) भी कहा जाता है। इसके तहत UPI के माध्यम से किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं।
Also Read: अक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछ
ग्राहक अपने मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग ऐप के जरिए भी यह सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको ऐप या नेट बैंकिंग में लॉगिन होना चाहिए।
सुविधाजनक और लचीला: किसी अनपेक्षित स्थिति में जब आपके पास कार्ड न हो, तब भी आप आसानी से ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
सिक्योर्ड: हर लेनदेन OTP और मोबाइल बैंकिंग के जरिए सुरक्षित रहता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा कम होता है।
लेनदेन की सीमा: आम तौर पर आप एक दिन में अधिकतम ₹10,000 तक कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं। सीमा बैंक के नियमों पर निर्भर करती है।
UPI के जरिए ATM से कैसे निकालें पैसे
नजदीकी UPI इनएबल्ड ATM पर जाएं और ‘UPI Cash Withdrawal’ ऑप्शन चुनें।
ATM स्क्रीन पर QR कोड दिखेगा।
अपने स्मार्टफोन की किसी भी UPI ऐप से QR कोड स्कैन करें।
निकालने वाली राशि डालें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
UPI PIN डालकर ट्रांजैक्शन पूरा करें।
ATM से पैसे प्राप्त करें।
ATM कार्ड बिना PIN के पैसे निकालने का तरीका
अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करें।
‘Add Beneficiary’ विकल्प चुनें और ‘Cardless Cash Withdrawal’ चुनें।
लाभार्थी का विवरण भरें और पुष्टि करें।
मोबाइल पर आए OTP से प्रक्रिया पूरी करें।
30 मिनट के बाद लाभार्थी का स्टेटस एक्टिव हो जाएगा।
फिर नेट बैंकिंग से ‘Cardless Cash Withdrawal’ के जरिए पैसे ट्रांसफर करें।
लाभार्थी को 4-अंकीय OTP और 6 या 9-अंकीय कोड मिलेगा।
लाभार्थी नजदीकी ATM जाकर ‘Cardless Cash’ विकल्प चुनें और विवरण डालें।
ATM से पैसे प्राप्त हो जाएंगे।
इस तरह बिना कार्ड और PIN के भी आप आसानी से ATM से पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा खासकर तब काम आती है जब आप अचानक नकदी की जरूरत में हों।