facebookmetapixel
अमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तारभारत की जीडीपी डेटा की अनंत कहानी: आंकड़ों के पीछे के असली तथ्यगाजा शांति योजना का स्वागत: भारत, चीन, रूस और मुस्लिम देशों ने ट्रंप के प्रयासों का समर्थन कियाकेंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय बढ़ा, कर संग्रह में आई कमीभुगतान नियामक बोर्ड के 3 बाहरी सदस्यों में 2 केंद्रीय सचिव शामिलEditorial: भारत-एफटा मुक्त व्यापार समझौता आज से लागू, एफटीए पर सजग रहे सरकारIPL चैंपियन RCB को खरीदने अदार पूनावाला, डियाजियो के साथ वार्ता जारीजीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचे, सरकार की ई-कॉमर्स पर नजर

सुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’

चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक के अनुसार, महंगाई रिटर्न खा रही है, सुरक्षित लगने वाली एफडी असल में खरीदने की क्षमता घटाती है

Last Updated- September 30, 2025 | 4:55 PM IST
bank FD
Representational Image

भारतीय पारंपरिक रूप से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सुरक्षित और स्थिर निवेश मानते हैं। लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने इसे “भारत का सबसे बड़ा मनी मिथक” करार दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर जरूरत से ज्यादा जोर देना लंबे समय में महंगा पड़ सकता है।

सुरक्षा का भ्रम

कौशिक का कहना है कि एफडी सुरक्षित लगती है क्योंकि यह तय रिटर्न और कैपिटल के नुकसान से बचाव का आश्वासन देती है। लेकिन जब महंगाई और जीवन-यापन की लागत को ध्यान में रखा जाए, तो इनका असली रिटर्न काफी घट जाता है।

Also Read: RBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर 2010 में 10 लाख रुपये एफडी में 7 फीसदी ब्याज दर पर निवेश किए गए होते, तो आज यह लगभग 20 लाख रुपये हो जाते। लेकिन इसी अवधि में पेट्रोल, शिक्षा और मकान जैसे जरूरी खर्चे 2 से 5 गुना तक बढ़ गए हैं। नतीजतन, एफडी रिटर्न जीवनशैली महंगाई (lifestyle inflation) के मुकाबले पीछे रह जाते हैं और क्रय शक्ति (purchasing power) घट जाती है।

अन्य निवेश विकल्पों की तुलना

कौशिक ने एफडी की तुलना अन्य निवेश साधनों से की:

  • सोना: लगभग 40 लाख रुपये
  • निफ्टी 50 इंडेक्स: 50 लाख रुपये से ज्यादा
  • रियल एस्टेट: शहर के अनुसार 30-50 लाख रुपये

ये आंकड़े बताते हैं कि असली जोखिम पूंजी खोना नहीं, बल्कि समय के साथ पैसों की कीमत खोना है।

निवेश सुरक्षा पर नया नजरिया

कौशिक के अनुसार असली वित्तीय सुरक्षा महंगाई को हराने और क्रय शक्ति को बनाए रखने में है, न कि केवल अल्पकालिक नुकसान से बचने में। उन्होंने सलाह दी:

  • एफडी का उपयोग मुख्यतः अल्पकालिक जरूरतों और तरलता (liquidity) के लिए करें।
  • दीर्घकालिक संपत्ति सृजन के लिए इक्विटी, म्यूचुअल फंड और वास्तविक संपत्तियों पर विचार करें।
  • जोखिम को प्रभावी तरीके से बांटने के लिए विविधीकरण (diversification) अपनाएं।

कौशिक ने कहा, “एफडी कभी लाल (red) नहीं दिखाती, इसलिए आप सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन परदे के पीछे महंगाई आपके रिटर्न खा जाती है।” उनका निष्कर्ष साफ है — “जरूरत से ज्यादा सुरक्षित रहना, सबसे बड़ा जोखिम हो सकता है।”

First Published - September 30, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट