facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तार

उम्मीद है कि इससे लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा

Last Updated- September 30, 2025 | 11:38 PM IST
GCC

केरल के आईटी क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए कोच्चि का इन्फोपार्क अपने विकास के तीसरे चरण में एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य एक विश्वस्तरीय ‘इंटिग्रेटेड एआई टाउनशिप’ तैयार करना है।

इस परियोजना का उद्देश्य दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों और उनके वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) को आकर्षित करना है। उम्मीद है कि इससे लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब दो लाख प्रत्यक्ष और इससे दोगुनी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।

इन्फोपार्क और ग्रेटर कोचीन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीसीडीए) ने सोमवार को राज्य की राजधानी में मुख्यमंत्री पी विजयन की उपस्थिति में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इन्फोपार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशांत कुरंथिल ने कहा कि जीसीडीए और इन्फोपार्क द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की जाने वाली यह परियोजना केरल के विकास की यात्रा को नई रफ्तार देगी और राज्य को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में तब्दील करेगी।

इर्नाकुलम जिले के हाईटेक इलाके में 300 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैली इस परियोजना को लैंड-पूलिंग मॉडल के जरिये लागू किया जाएगा, जिससे भविष्य की परियोजनाओं के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने की समस्या का समाधान होगा।

समझौते के तहत, जीसीडीए को लैंड-पूलिंग के माध्यम से इन्फोपार्क फेज 3 के लिए जरूरी जमीन चुनने की जिम्मेदारी दी गई है। इन्फोपार्क इस जगह को हाईटेक कंपनियों के लिए एक इंटिग्रेटेड एआई टाउनशिप और एक टिकाऊ आवासीय क्षेत्र में बदलने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगा।

फाइनैंस और कानूनी नियमों के अनुपालन में विशेषज्ञता वाली फर्म लेक्सफिन्स 360 कॉर्पोरेट सर्विसेज एलएलपी के पार्टनर जीवीएन वर्गीस ने कहा, ‘अन्य राज्यों की तुलना में कम परिचालन लागत, कम मांग वाले योग्य युवा और अपेक्षाकृत सस्ती रियल एस्टेट, केरल को जीसीसी डेस्टिनेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बनाते हैं।’

कोच्चि के तेजी से हो रहे विकास और मौजूदा इन्फोपार्क परिसरों में उपलब्ध सीमित जगह को ध्यान में रखते हुए, फेज 3 प्रोजेक्ट को सिर्फ एक आईटी पार्क के बजाय, ‘इंटीग्रेटेड एआई टाउनशिप’ की वैश्विक अवधारणा पर आधारित एक टेक्नोलॉजी हब के रूप में तैयार किया गया है।

First Published - September 30, 2025 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट