नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से जल्द ही दैनिक हवाई सेवाएं शुरू होने वाली है। एयर इंडिया ग्रुप इस हवाई अड्डे के संचालन के पहले चरण से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करेगी। प्रारंभिक चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 15 से अधिक शहरों के लिए 20 दैनिक प्रस्थान (40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट या एटीएम) और 2026 के मध्य तक 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थानों सहित 55 दैनिक प्रस्थान (110 एटीएम) और 2026 की सर्दियों तक 60 दैनिक प्रस्थान (120 एटीएम) तक विस्तार की योजना है।
एयर इंडिया ग्रुप ने आज अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा संचालित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालन के पहले चरण से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की जानकारी दी। ग्रुप की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि नए हवाई अड्डे के संचालन के प्रारंभिक चरण में, एयर इंडिया ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 दैनिक प्रस्थान या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी, जो 15 भारतीय शहरों को जोड़ेगी।
एयर इंडिया ग्रुप 2026 के मध्य तक NMIA से 5 दैनिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 55 दैनिक प्रस्थान (110 एटीएम) तक विस्तार करेगा। एयर इंडिया समूह का लक्ष्य 2026 की सर्दियों तक NMIA से अपने परिचालन को 60 दैनिक प्रस्थान (120 एटीएम) तक विस्तारित करना है, जिससे यात्रियों को प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से निर्बाध रूप से जोड़ा जा सके।
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हम नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि मुंबई एक से अधिक हवाई अड्डों वाले विश्व के शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया है। हमें अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर NMIA को न केवल शेष भारत से जोड़ने वाले एक केंद्र के रूप में, बल्कि अपनी रणनीतिक भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए देश के प्रमुख वैश्विक पारगमन केंद्रों में से एक के रूप में विकसित करने में खुशी हो रही है। NMIA में हमारा विस्तार एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में भारत के विकास में सहायक होगा।
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने कहा कि हम अपने एक मूल्यवान एयरलाइन भागीदार के रूप में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया ग्रुप का स्वागत करते है। उनकी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाएं और वैश्विक दृष्टिकोण NMIA को वैश्विक विमानन में एक मानक बनाने के हमारे उद्देश्य के साथ पूरी तरह से संरेखित हैं।
यह साझेदारी मुंबई के कनेक्टिविटी परिदृश्य को फिर से परिभाषित करेगी और भारत की जुड़वां हवाई अड्डा रणनीति को मजबूत करेगी। यात्रियों के लिए दक्षता और सर्वोत्तम अनुभव बढ़ाने के लिए NMIA द्वारा अपनाई गई तकनीक आने वाले दशकों में निर्बाध और बेहतर यात्री यात्रा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Also Read: सोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव
इंडिगो शुरुआत में नवी मुंबई एयरपोर्ट से रोजाना 15 से ज्यादा शहरों के लिए 18 डेली फ्लाइट (डोमेस्टिक) ऑपरेट करेगी। जबकि मार्च 2026 तक इंडिगो को 14 इंटरनेशनल रूट समेत कुल 79 डेली फ्लाइट ऑपरेट करने की उम्मीद है। नवंबर 2026 तक ये संख्या 100 डेली फ्लाइट्स को पार करने का अनुमान है।
अकासा एयर भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक प्रमुख पार्टनर है, जो शुरुआत में 100 से ज्यादा साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेगी और नवंबर 2026 तक इसे बढ़ाकर 300 से ज्यादा घरेलू और 50 अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक उड़ान तक विस्तारित करने की योजना है।
नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है, जिसके प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) की क्षमता और 5 लाख मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो के संचालन की उम्मीद है। पूर्णतया तैयार होने पर NMIA की क्षमता 90 एमपीपीए की होगी तथा प्रतिवर्ष 3.2 एमएमटी कार्गो का संचालन किया जा सकेगा। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट सालाना 4.5 करोड़ यात्रियों को मैनेज करता है। लेकिन, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट का बोझ कम हो जाएगा।