facebookmetapixel
दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO GMP: खुलने से पहले ग्रे मार्केट में उत्साह, ₹317-₹326 पर प्राइस बैंड तय; जानें कब कर सकेंगे अप्लाईStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस में

शॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Rupee vs Dollar: एक व्यापारी ने कहा कि इस घटनाक्रम से कच्चे तेल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, विदेशी शिक्षा और विदेश यात्रा तक का आयात महंगा हो जाएगा।

Last Updated- September 23, 2025 | 7:30 PM IST
Rupee vs Dollar

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के रिकॉर्ड 88.75 के स्तर से नीचे गिरने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय उत्पादों की मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन निर्यातकों ने आगाह किया है कि यह उतार-चढ़ाव आयात के मोर्चे पर कई चुनौतियां पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि रत्न एवं आभूषण, पेट्रोलियम और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आयात-निर्भर क्षेत्रों को लागत में वृद्धि के कारण कम लाभ मिल सकता है।

88.75 के ऑलटाइम लो पर रुपया

अमेरिकी एच-1बी वीजा फीस में भारी वृद्धि के कारण विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे गिरकर 88.75 (अस्थायी) के ऑलटाइम लो पर आ गया, जिससे भारतीय आईटी सेवा निर्यात को बड़ा झटका लगने की आशंका है।

Also Read: S&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौती

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट से शॉर्ट टर्म में निर्यातकों को निश्चित रूप से मदद मिलेगी। लेकिन हमें डॉलर के मुकाबले मूल्य में स्थिरता की आवश्यकता है।’’

रुपया 100 प्रति डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद

इसी तरह के विचार साझा करते हुए, मुंबई स्थित निर्यातक और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक चेयरमैन एस के सर्राफ ने कहा कि इससे देश के निर्यात को फायदा होगा क्योंकि अमेरिका द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने के समय घरेलू सामान कम प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मुश्किलें कुछ हद तक कम हो जाएंगी। मुझे उम्मीद है कि अगले 4-5 महीनों में रुपया 100 प्रति डॉलर तक पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि 100 नया सामान्य होगा।’’

एक अन्य व्यापारी ने कहा कि इस घटनाक्रम से कच्चे तेल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, विदेशी शिक्षा और विदेश यात्रा तक का आयात महंगा हो जाएगा। रुपये के अवमूल्यन का प्राथमिक और तत्काल प्रभाव आयातकों पर पड़ता है, जिन्हें समान मात्रा और कीमत के लिए अधिक भुगतान करना होगा। हालांकि, यह निर्यातकों के लिए एक वरदान है क्योंकि उन्हें डॉलर के बदले अधिक रुपये मिलते हैं।

भारत पेट्रोल, डीजल और जेट ईंधन जैसे ईंधन की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 85% विदेशी तेल पर निर्भर है। भारतीय आयात में कच्चा तेल, कोयला, प्लास्टिक सामग्री, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वनस्पति तेल, उर्वरक, मशीनरी, सोना, मोती, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर, तथा लोहा एवं इस्पात शामिल हैं।

Also Read: सोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

रुपये में उतार-चढ़ाव अच्छा नहीं

कानपुर स्थित ग्रोमोर इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यादवेंद्र सिंह सचान ने कहा कि रुपये का संतुलित मूल्य निर्यातकों और आयातकों, दोनों के लिए फायदेमंद है। सचान ने कहा, ‘‘मूल्य में कोई भी उतार-चढ़ाव दोनों के लिए अच्छा नहीं है।’’ देश का व्यापारिक निर्यात अगस्त में 6.72% बढ़कर 35.1 अरब डॉलर का हो गया। अप्रैल-अगस्त 2025-26 के दौरान निर्यात बढ़कर 184.13 अरब अमेरिकी डॉलर का हो गया, जबकि आयात 2.13% बढ़कर 306.52 अरब डॉलर हो गया।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 23, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट