facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

S&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौती

S&P ने बयान में कहा कि घरेलू मांग मजबूत बनी रहेगी। इसे सामान्य मानसून, आयकर व GST में कटौती, और सरकारी निवेश में तेजी का समर्थन मिलेगा

Last Updated- September 23, 2025 | 3:06 PM IST
India GDP growth forecast
Representational Image

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर को 6.5% पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने यह अनुमान मजबूत घरेलू मांग और अनुकूल मानसून को ध्यान में रखते हुए जारी किया है। साथ ही, एसएंडपी ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो दर में 0.25% की कटौती कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई ने इस वर्ष के लिए अपने महंगाई दर के पूर्वानुमान को 3.2% तक घटा दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8% रही थी।

एसएंडपी ने अपने बयान में कहा, “हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष (31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाला) में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5% बनी रहेगी। घरेलू मांग मजबूत बनी रहेगी, जिसे सामान्य मानसून, आयकर और GST में कटौती, और सरकारी निवेश में तेजी का समर्थन मिलेगा।”

महंगाई में नरमी के चलते घटेगा रेपो रेट

रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि खाने-पीने के चीजों की महंगाई दर (खाद्य मुद्रास्फीति) में अपेक्षाकृत ज्यादा कमी से महंगाई को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी और इससे मौद्रिक नीति में और समायोजन की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए, भारतीय रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है।

एसएंडपी ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया-प्रशांत चौथी तिमाही 2025: बाहरी दबाव से वृद्धि में कमी’ में कहा कि पूरे क्षेत्र में घरेलू मांग अपेक्षाकृत बेहतर रहने के चलते अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बावजूद बाहरी विपरीत हालातों का असर कम होगा।

रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि जून की तुलना में अब चीन का प्रदर्शन अन्य एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर रहा है, जबकि दक्षिण-पूर्व एशियाई उभरते बाजार अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत पर अमेरिकी शुल्क का असर अनुमान से अधिक गहरा रहा है।

First Published - September 23, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट