facebookmetapixel
एआई और गिग अर्थव्यवस्था के दौर में कैसा होगा रोजगार का भविष्य?मीडिया में गायब जनसमूह: कैसे रीलों और निश कंटेंट ने साझा पलों की जगह ले लीट्रंप की बात को गंभीरता से लें, और टैरिफ लगने से पहले व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंStock Market: आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स 513 अंक उछलाChhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?

Closing Bell: शेयर बाजार लगातार 8वें दिन गिरा; सेंसेक्स 97 अंक टूटा, निफ्टी 24,611 पर

पिछले आठ कारोबारी सत्रों में, बीएसई सेंसेक्स 2,746 अंक तक गिर चुका है, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इसी अवधि में 3.2 फीसदी या 813 अंक नीचे आया है

Last Updated- September 30, 2025 | 5:52 PM IST
RVNL share price
Representative Image

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स में 97 अंक और निफ्टी में 24 अंक की गिरावट रही। विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और नीतिगत ब्याज दर पर रिजर्व बैंक के फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती बढ़त गंवाकर 97.32 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 80,267.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 80,677.82 के ऊपरी और 80,201.15 के निचले स्तर को भी छुआ। यह लगातार आठवां कारोबारी सत्र रहा जिसमें सेंसेक्स नुकसान के साथ बंद हुआ। इन आठ दिनों में सेंसेक्स कुल 2,746.34 अंक यानी 3.30 फीसदी टूट चुका है।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 24,691.95 पर खुला। कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,731.80 के हाई और 24,587.70 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में यह 23.80 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 24,611 अंक पर बंद हुआ

Also Read: मौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजह

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई पर, भारती एयरटेल, आईटीसी, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। इसके विपरीत, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और बीईएल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे।

व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.01 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 0.08 फीसदी बढ़ा।

सेक्टोरल स्तर पर, निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा गिरावट वाला सेक्टर रहा, जो 1.23 फीसदी तक नीचे गया। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए।

निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “नीतिगत दर पर फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने, वायदा सौदों की मासिक समाप्ति के दिन घरेलू बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। हालांकि पिछले सप्ताह की लगातार गिरावट के बाद बाजार ने स्थिर होने की कोशिश की।”

नायर ने कहा कि बाजार प्रतिभागियों को रेपो दर पर घोषणा के अलावा आरबीआई की टिप्पणियों का भी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बाजार काफी हद तक रीपो रेट के यथावत रहने का अनुमान कर रहा है।

वैश्विक और घरेलू रुझान

विदेशी निवेशक यूके की GDP ग्रोथ डेटा और ऑस्ट्रेलियाई सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसले का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत में निवेशक बाहरी कर्ज और सरकारी बजट से जुड़ी आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा, निफ्टी डेरिवेटिव्स की साप्ताहिक समाप्ति भी बाजार की दिशा प्रभावित कर सकती है।

Also Read: EPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूली

एशियाई बाजारों की स्थिति

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में सुबह का कारोबार मिला-जुला रहा। निवेशक ऑस्ट्रेलिया रिजर्व बैंक के ब्याज दर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। रॉयटर्स के सर्वे के मुताबिक, RBA अपनी कैश रेट को 3.6% पर स्थिर रखने की संभावना है।

  • ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.10% बढ़ा

  • दक्षिण कोरिया का Kospi 0.27% उछला

  • जापान का Nikkei 225 0.17% गिरा

अमेरिकी बाजार की स्थिति

वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स रातभर ऊपर बंद हुए। टेक-हैवी Nasdaq Composite 0.48% बढ़ा, S&P 500 0.26% और Dow Jones 0.15% ऊपर बंद हुए। हालांकि अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन और फेडरल रिजर्व के कड़े रुख ने निवेशकों की सतर्कता बनी रखी।

संस्थागत निवेश (FII, DII)

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹3,690.06 करोड़ के शेयर बेचे

  • घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹2,805.34 करोड़ के शेयर खरीदे

IPO अपडेट

मुख्य IPO में आज Advance Agrolife IPO लॉन्च होगा। Jinkushal Industries और Trualt Bioenergy IPO के शेयरों का आवंटन आज तय होने की संभावना है। इसके अलावा, Solarworld Energy Solutions, Jaro Institute of Technology Management & Research, Seshaasai Technologies और Anand Rathi Share & Stock Brokers IPO आज D-Street पर डेब्यू करेंगे।

Om Freight Forwarders, Fabtech Technologies और Glottis IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में होंगे, जबकि Pace Digitek IPO का सब्सक्रिप्शन आज अंतिम दिन है।

SME IPO क्षेत्र में भी आज हलचल रहेगी, 11 नए पब्लिक ऑफरिंग्स लॉन्च होंगे, जिनमें Greenleaf Envirotech, Shipwaves Online, Shlokka Dyes, Sunsky Logistics, Munish Forge, Infinity Infoway, Sheel Biotech, Zelio E-Mobility, B.A.G. Convergence और Valplast Technologies शामिल हैं।

कमोडिटी मार्केट

तेल की कीमतें मंगलवार सुबह नीचे ट्रेड कर रही थीं। ब्रेंट क्रूड $67.50 प्रति बैरल पर 0.69% गिरा, जबकि US WTI क्रूड $63.06 प्रति बैरल पर 0.61% की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा था।

First Published - September 30, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट