facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

मौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजह

जिम रॉजर्स का मानना है कि आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता में सोना और चांदी निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प हैं, जबकि शेयर बाजार में सतर्क रहना जरूरी है।

Last Updated- September 30, 2025 | 12:26 PM IST
Jim Rogers

2025 में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस पर कॉमेंट करते हुए, रॉजर्स होल्डिंग्स के चेयरमैन जिम रॉजर्स ने बिजनेस स्टैंडर्ड के पुनीत वाधवा से बातचीत में कहा कि दुनिया में कई देशों में कागजी पैसे पर भरोसा कम होता जा रहा है और लोग सोना, चांदी और तांबे जैसी असली संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह इतिहास में हमेशा देखा गया है और आगे भी जारी रहेगा।

क्या जिम रॉजर्स सोना और चांदी में निवेश कर रहे हैं?

रॉजर्स ने कहा कि वह दोनों (सोना और चांदी) में निवेश रखते हैं। वर्तमान स्तर पर वह ज्यादा खरीदने की सलाह नहीं देते, लेकिन अगर कीमतें घटती हैं तो वह खरीदेंगे। वह इसे लंबी अवधि का बीमा मानते हैं और इसे तुरंत नहीं बेचेंगे। रॉजर्स का मानना है कि आने वाले सालों में सोना और चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। उनका कहना है कि दुनिया गंभीर आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं की ओर बढ़ रही है और सोना-चांदी इनमें सुरक्षा का काम करते हैं।

सोना और चांदी शेयरों से बेहतर हैं या नहीं?

उन्होंने कहा कि कई देशों के शेयर बाजार लंबे समय से लगातार बढ़ रहे हैं, जो भविष्य में समस्याओं का संकेत हो सकता है। इस समय वह शेयरों में निवेश को सतर्कता से देख रहे हैं और अधिकांश देशों में सोना और चांदी को शेयरों पर प्राथमिकता देंगे।

रॉजर्स ने कहा कि तांबा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसे शॉर्ट नहीं करेंगे। वहीं, कच्चा तेल फिलहाल स्थिर है और यदि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है तो तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं। फिलहाल उन्होंने तेल में कोई निवेश नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पार

अमेरिका और वैश्विक बाजार की स्थिति क्या है?

जिम रॉजर्स ने अमेरिका की स्थिति पर चिंता जताई। उनका कहना है कि अमेरिकी बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं और अमेरिकी कर्ज लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों पर भी कहा कि टैरिफ आम तौर पर अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह होते हैं।

अगले 6–12 महीनों में वैश्विक बाजार कैसे रहेंगे?

जिम रॉजर्स का कहना है कि हाल ही में दुनिया भर के बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। हर कोई बहुत खुश है – और यही बात उन्हें चिंता में डाल रही है। उनका अनुभव बताता है कि जब सभी बहुत उत्साहित हों, तब सतर्क रहना जरूरी होता है। फिलहाल के हालात उन्हें थोड़ा चिंता जनक लग रहे हैं।

भारत में निवेश का नजरिया क्या है?

रॉजर्स ने भारत की तारीफ की और कहा कि भारत अब वास्तव में विकास और समृद्धि को समझ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय बाजार में कोई सुधार आता है, तो वह निवेश करने के लिए तैयार रहेंगे।

वैश्विक वित्तीय बाजारों के लिए सबसे बड़ा जोखिम क्या है?

वैश्विक वित्तीय बाजारों के लिए सबसे बड़ा जोखिम अमेरिका को मानते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर है और कर्ज बढ़ रहा है, जो सबसे चिंता का कारण है।

First Published - September 30, 2025 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट