facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआत

साल 2025 में अब तक मेनबोर्ड की सूचीबद्ध 44 कंपनियों में से 21 का बंद भाव शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन निर्गम मूल्य से नीचे रहा

Last Updated- September 30, 2025 | 11:33 PM IST
IPO

मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुईं चार कंपनियों में से तीन की शुरुआत खराब रही और उनके शेयरों की कीमत लुढ़ककर निर्गम मूल्य से नीचे चली गई। साल 2025 में अब तक मेनबोर्ड की सूचीबद्ध 44 कंपनियों में से 21 का बंद भाव शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन निर्गम मूल्य से नीचे रहा।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान प्राथमिक बाजार के लिए अच्छा नहीं है, जहां टाटा कैपिटल, वीवर्क इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े आईपीओ जल्द ही खुलने वाले हैं।

जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, शेषसायी टेक्नॉलजीज और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने सूचीबद्धता के दिन नुकसान दर्ज किया जबकि उनके आईपीओ की मांग अच्छी रही थी। आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स की शुरुआत एकमात्र अपवाद रही जिसका शेयर 7.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

जारो इंस्टीट्यूट के 890 करोड़ रुपये के आईपीओ को 23 गुना अभिदान मिला था। फिर भी इसका शेयर अपने निर्गम मूल्य से 16.3 प्रतिशत नीचे 745 रुपये पर बंद हुआ। यह इस साल का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन था। इससे पहले एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर अपने पहले ही दिन 21 प्रतिशत लुढ़क गया था।

शेषासायी टेक्नॉलजीज ने भी निवेशकों की बड़ी दिलस्पी के बावजूद निराश किया। इसके 813 करोड़ रुपये के आईपीओ को लगभग 70 गुना अभिदान मिला था। यह शेयर 412 रुपये पर बंद हुआ, जो 423 रुपये के निर्गम मूल्य से 2.7 प्रतिशत कम है। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर भी गिरावट के साथ 323 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 351 रुपये के निर्गम मूल्य से 8 प्रतिशत कम है।

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स से कुछ राहत मिली। उसके 746 करोड़ रुपये के आईपीओ को 22 गुना अभिदान मिला था। शेयर 432 रुपये (4.3 प्रतिशत की तेजी) पर सूचीबद्ध हुआ तथा कारोबारी सत्र के आ​खिर में इससे अधिक 446 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - September 30, 2025 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट