facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, RBI का ब्याज दर पर फैसला आज; कैसी रहेगी बाजार की चाल ?मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबाव

4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआत

साल 2025 में अब तक मेनबोर्ड की सूचीबद्ध 44 कंपनियों में से 21 का बंद भाव शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन निर्गम मूल्य से नीचे रहा

Last Updated- September 30, 2025 | 11:33 PM IST
IPO

मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुईं चार कंपनियों में से तीन की शुरुआत खराब रही और उनके शेयरों की कीमत लुढ़ककर निर्गम मूल्य से नीचे चली गई। साल 2025 में अब तक मेनबोर्ड की सूचीबद्ध 44 कंपनियों में से 21 का बंद भाव शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन निर्गम मूल्य से नीचे रहा।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान प्राथमिक बाजार के लिए अच्छा नहीं है, जहां टाटा कैपिटल, वीवर्क इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े आईपीओ जल्द ही खुलने वाले हैं।

जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, शेषसायी टेक्नॉलजीज और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने सूचीबद्धता के दिन नुकसान दर्ज किया जबकि उनके आईपीओ की मांग अच्छी रही थी। आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स की शुरुआत एकमात्र अपवाद रही जिसका शेयर 7.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

जारो इंस्टीट्यूट के 890 करोड़ रुपये के आईपीओ को 23 गुना अभिदान मिला था। फिर भी इसका शेयर अपने निर्गम मूल्य से 16.3 प्रतिशत नीचे 745 रुपये पर बंद हुआ। यह इस साल का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन था। इससे पहले एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर अपने पहले ही दिन 21 प्रतिशत लुढ़क गया था।

शेषासायी टेक्नॉलजीज ने भी निवेशकों की बड़ी दिलस्पी के बावजूद निराश किया। इसके 813 करोड़ रुपये के आईपीओ को लगभग 70 गुना अभिदान मिला था। यह शेयर 412 रुपये पर बंद हुआ, जो 423 रुपये के निर्गम मूल्य से 2.7 प्रतिशत कम है। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर भी गिरावट के साथ 323 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 351 रुपये के निर्गम मूल्य से 8 प्रतिशत कम है।

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स से कुछ राहत मिली। उसके 746 करोड़ रुपये के आईपीओ को 22 गुना अभिदान मिला था। शेयर 432 रुपये (4.3 प्रतिशत की तेजी) पर सूचीबद्ध हुआ तथा कारोबारी सत्र के आ​खिर में इससे अधिक 446 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - September 30, 2025 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट