facebookmetapixel
SBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 12.15 बजे तक 20% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचाOpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदाज्यादा म्युचुअल फंड रखने से घटेगा रिस्क या बढ़ेगा नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की रायLife Certificate for Pensioners 2025: पेंशनधारक ध्यान दें! ये लोग नहीं कर सकते डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमाGold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम — अब सरकारी अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी!

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सरकारी अस्पतालों में कहीं भी दवाओं की कमी न हो।

Last Updated- July 07, 2025 | 8:19 PM IST
Trump Pharma Tariffs Impact

Medical goods Purchase: राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की खरीद के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र प्राधिकरण का गठन किया है। इस प्राधिकरण के माध्यम से दवाइयों की खरीद की जाती है। हालांकि, अगर दवाइयों की खरीद में देरी होती है, तो स्थानीय प्रशासन को कुल बजट प्रावधान के 30% तक दवाइयां खरीदने का अधिकार दिया गया है ताकि दवाओं की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सरकारी अस्पतालों में कहीं भी दवाओं की कमी न हो। जिला नियोजन समिति और अस्पतालों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत प्राप्त निधि से दवाइयां खरीदने का अधिकार दिया गया है। इसलिए कहीं भी दवाओं की कमी नहीं होगी।

सरकार ने बनाई नई दवा खरीद नीति

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय ने 14 फरवरी 2025 को सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए दवाइयों की खरीद और आपूर्ति करने का आदेश हाफकिन जीवा फार्मास्यूटिकल्स कॉर्पोरेशन को जारी किया था। इस आदेश के अनुसार, जब आपूर्ति करने वाली संस्थाओं को इन-हाउस टेस्ट रिपोर्ट सौंपी गई, तो पाया गया कि उनके द्वारा आपूर्ति किए गए बैच पास हो गए थे। इसलिए, 14 फरवरी 2025 को हाफकिन जीवा फार्मास्यूटिकल्स कॉर्पोरेशन (लिमिटेड) खरीद सेल द्वारा जारी किया गया आपूर्ति आदेश सभी नियमों और शर्तों के अनुपालन में किया गया है ।

Also Read: बदनाम कामाठीपुरा का होगा कायाकल्प, बाजार और मकान दोनों होंगे हाईटेक; बनेगा मुंबई का नया रियल्टी हॉटस्पॉट

राज्य में मेडिकल से जुड़े सभी विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी वस्तुओं की खरीदी केंद्रीयकृत प्रणाली से करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल वस्तुओं की खरीदारी के लिए 2023 में महाराष्ट्र चिकित्सा वस्तु खरीदी प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी। राज्य में 2017 से पहले तक एक बार उपयोग में आने वाली मेडिकल वस्तुओं, उपकरणों और अन्य वस्तुओं की खरीदारी हर विभाग अलग-अलग करता था। अलग-अलग कंपनियों और संस्थाओं से होने वाली खरीदी की वजह से एक ही वस्तु की कीमत अलग-अलग होती थी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला बना स्वतंत्र प्राधिकरण

एक वस्तु एक ही दर पर खरीदने और एकत्रित खरीदारी कर सस्ती दर पर खरीदने का फायदा उठाने के लिए 26 जुलाई 2017 को तत्कालीन सरकार ने हाफकिन जीव औषध निर्माण महामंडल के तहत खरीदी कक्ष स्थापित किया था और एकत्रित खरीदारी की जिम्मेदारी हाफकिन को दी थी।

Also Read: कोल्हापुरी चप्पल की नकल पर घिरी प्राडा, बंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर; मुआवजे और माफी की मांग

प्राधिकरण की स्थापना के समय बताया गया था कि यह प्राधिकरण केंद्र सरकार के वेब पोर्टल की कार्य पद्धति के आधार पर मेडिकल वस्तुओं की खरीदारी करेगा। प्राधिकरण के राज्यभर में 8 बड़े गोदाम होंगे। यहां से सरकारी स्वास्थ्य विभागों के अलावा केंद्र सरकार के उपक्रम, अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर और निजी दवा विक्रेता भी दवा और चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी कर सकेंगे। प्राधिकरण के नियामक मंडल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं।

First Published - July 7, 2025 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट