facebookmetapixel
वक्फ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कानून पर रोक नहीं, लेकिन परिषद में होंगे सिर्फ 3 गैर-मुस्लिम सदस्यSBI और दूसरे प्राइवेट बैंक Yes Bank का शेयर बेचकर कमाएंगे ₹13,483 करोड़! ₹10 का शेयर अब बिकेगा ₹21.50 मेंM&M से लेकर Ashok Leyland तक, इन 3 Auto Stocks में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा- 25% तक मिलेगा रिटर्नUrban Company IPO मिला या नहीं ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारासोना लुढ़का, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी; जानें MCX पर आज के भावShringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेतफ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली हैStocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट; फेड की बैठक से पहले निवेशक सतर्क1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्स

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम — अब सरकारी अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी!

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सरकारी अस्पतालों में कहीं भी दवाओं की कमी न हो।

Last Updated- July 07, 2025 | 8:19 PM IST
Pharma

Medical goods Purchase: राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की खरीद के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र प्राधिकरण का गठन किया है। इस प्राधिकरण के माध्यम से दवाइयों की खरीद की जाती है। हालांकि, अगर दवाइयों की खरीद में देरी होती है, तो स्थानीय प्रशासन को कुल बजट प्रावधान के 30% तक दवाइयां खरीदने का अधिकार दिया गया है ताकि दवाओं की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सरकारी अस्पतालों में कहीं भी दवाओं की कमी न हो। जिला नियोजन समिति और अस्पतालों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत प्राप्त निधि से दवाइयां खरीदने का अधिकार दिया गया है। इसलिए कहीं भी दवाओं की कमी नहीं होगी।

सरकार ने बनाई नई दवा खरीद नीति

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय ने 14 फरवरी 2025 को सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए दवाइयों की खरीद और आपूर्ति करने का आदेश हाफकिन जीवा फार्मास्यूटिकल्स कॉर्पोरेशन को जारी किया था। इस आदेश के अनुसार, जब आपूर्ति करने वाली संस्थाओं को इन-हाउस टेस्ट रिपोर्ट सौंपी गई, तो पाया गया कि उनके द्वारा आपूर्ति किए गए बैच पास हो गए थे। इसलिए, 14 फरवरी 2025 को हाफकिन जीवा फार्मास्यूटिकल्स कॉर्पोरेशन (लिमिटेड) खरीद सेल द्वारा जारी किया गया आपूर्ति आदेश सभी नियमों और शर्तों के अनुपालन में किया गया है ।

Also Read: बदनाम कामाठीपुरा का होगा कायाकल्प, बाजार और मकान दोनों होंगे हाईटेक; बनेगा मुंबई का नया रियल्टी हॉटस्पॉट

राज्य में मेडिकल से जुड़े सभी विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी वस्तुओं की खरीदी केंद्रीयकृत प्रणाली से करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल वस्तुओं की खरीदारी के लिए 2023 में महाराष्ट्र चिकित्सा वस्तु खरीदी प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी। राज्य में 2017 से पहले तक एक बार उपयोग में आने वाली मेडिकल वस्तुओं, उपकरणों और अन्य वस्तुओं की खरीदारी हर विभाग अलग-अलग करता था। अलग-अलग कंपनियों और संस्थाओं से होने वाली खरीदी की वजह से एक ही वस्तु की कीमत अलग-अलग होती थी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला बना स्वतंत्र प्राधिकरण

एक वस्तु एक ही दर पर खरीदने और एकत्रित खरीदारी कर सस्ती दर पर खरीदने का फायदा उठाने के लिए 26 जुलाई 2017 को तत्कालीन सरकार ने हाफकिन जीव औषध निर्माण महामंडल के तहत खरीदी कक्ष स्थापित किया था और एकत्रित खरीदारी की जिम्मेदारी हाफकिन को दी थी।

Also Read: कोल्हापुरी चप्पल की नकल पर घिरी प्राडा, बंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर; मुआवजे और माफी की मांग

प्राधिकरण की स्थापना के समय बताया गया था कि यह प्राधिकरण केंद्र सरकार के वेब पोर्टल की कार्य पद्धति के आधार पर मेडिकल वस्तुओं की खरीदारी करेगा। प्राधिकरण के राज्यभर में 8 बड़े गोदाम होंगे। यहां से सरकारी स्वास्थ्य विभागों के अलावा केंद्र सरकार के उपक्रम, अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर और निजी दवा विक्रेता भी दवा और चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी कर सकेंगे। प्राधिकरण के नियामक मंडल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं।

First Published - July 7, 2025 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट