facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

G20 Summit : साइबर क्राइम की जांच के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत

Last Updated- February 13, 2023 | 11:33 PM IST
G20 Summit

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठक के लिए जुटे G20 देशों के डिजिटल इकनॉमी वर्किंग समूह (DEWG) ने साइबर क्राइम के खिलाफ साझा प्रयास करने पर सहमति जताई है।

भारत के G20 देशों की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद समूह की पहली बैठक लखनऊ में सोमवार को शुरू हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल तकनीक आज की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसाम सम्मान निधि का लाभ, पेंशनार्थियों को पेंशन और छात्रों को छात्रवृत्ति इसी के जरिए दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने जो प्रगति की है वो दुनिया के लिए मार्गदर्शन का काम कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि G20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम भारत की प्राचीन मान्यता जो सबको जोड़ता है और हमारी सोच को प्रदर्शित करता है।

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौजूदा हालात में डिजिटल का महत्व अर्थव्यवस्था में बढ़ा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। जापान, अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों में UPI से भुगतान का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।

दुनिया के 13 देशों ने UPI सिस्टम से जुड़ने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। खुद गूगल ने इसे अपनाते हुए सराहना की है। भारत में लोग करेंसी से डिजिटल की ओर जा रहे हैं। भरातीय रेलवे में हर स्टेशन पर डिजिटल तरीके से काम हो रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधिक, तकनीकी और जागरूकता के तरीके अपना कर साइबर क्राइम को रोकने का काम हो रहा है। भारत में डेटा प्रोटेक्शन बिल पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में अपने खाते को लेकर और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बैठक में शामिल देशों के प्रतिनिधियों ने साइबर फ्रॉड को बहुत बड़ी समस्या मानते हुए कहा कि इससे डिजिटल अर्थव्यवस्था को कहीं न कहीं नुकसान हो रहा है। सभी ने इससे निपटने के लिए एक साथ आने और साझा रणनीति बनाने की बात कही। लखनऊ में आयोजित हो रही G20 की बैठक को केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे और राजीव चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया।

First Published - February 13, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट