facebookmetapixel
Corporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

मुंबई में ट्रैफिक से मिलेगी राहत: केबल कार परियोजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

MMR में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए केबल कार प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा सर्वे और डीपीआर तैयार करने का काम।

Last Updated- January 08, 2025 | 6:57 PM IST
Mumbai cable car project

ट्रैफिक जाम से परेशान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लोगों को जल्द ही केबल कार (रोपवे) परिवहन मिल सकता है। एमएमआर में प्रस्तावित केबल कार परियोजना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना का उद्देश्य एमएमआर में बढ़ते शहरीकरण और परिवहन चुनौतियों का समाधान करना है।

सरनाईक ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राज्य परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी। बैठक के दौरान उन्होंने केबल कार परियोजना प्रस्तुत की और एमएमआर में शहरी परिवहन को बदलने में इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला। इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल या केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच संयुक्त वित्तीय सहयोग के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा। गडकरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर को परियोजना के लिए सर्वेक्षण शुरू करने तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्देश दिया।

सरनाईक ने कहा कि केबल कार परियोजना को एमएमआर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर बढ़ते दबाव के आधुनिक समाधान के रूप में देखा गया है, जो पालघर से रायगढ़ जिले के उरण-पेन तक फैला हुआ है। बढ़ते शहरीकरण और सड़क, रेलवे तथा मेट्रो सेवाओं सहित सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे के साथ तालमेल बिठाने में संघर्ष के कारण, केबल कार जैसी हवाई सेवा को एक कुशल विकल्प के रूप में देखा जाता है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एमएमआर में विशेष रूप से उपनगरों और मुंबई हवाई अड्डे के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए एक एकीकृत परिवहन प्रणाली विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। एक व्यापक परिवहन योजना जल्द ही गडकरी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें केबल कार परियोजना और अन्य नवीन समाधान शामिल होंगे।

मुंबई महानगर की भौगोलिक विशेषताओं जैसे तटीय खाड़ी, एलीफेंटा की प्राचीन गुफाएं, माथेरान जैसे ठंडे पर्यटन स्थल, और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान व तुंगारेश्वर को संरक्षित रखते हुए, ‘रोपवे’ के जरिए परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि केबल कार परियोजना की तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए शीघ्र ही एक विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा। निष्कर्षों के आधार पर एक डीपीआर तैयार की जाएगी और आगे की मंजूरी के लिए प्रस्तुत की जाएगी। केबल कार प्रणाली से यातायात के दबाव में कमी आने, उत्सर्जन कम होने तथा यात्रियों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे और एमएमआर में रोपवे के जरिए 16 से 20 सीट वाली बसें चलाई जा सकती हैं। सरनाईक ने इसके लिए राज्य के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी को परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सरनाईक ने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु में रोपवे परिवहन सेवा शुरू है। इसलिए मैंने रोपवे बस सेवा शुरू करने के लिए दूसरे राज्यों में चल रहीं सेवाओं का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। सरनाईक ने कहा कि एमएमआरडीए ने भी रोपवे सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी, जिस पर अमल नहीं हो सका।

First Published - January 8, 2025 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट