facebookmetapixel
Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पारअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटा

SIR से बदली तस्वीर, बिहार में मतदाताओं की संख्या में गिरावट आने की संभावना

बिहार में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़, 2021 में 7.6 करोड़ और फिर उसके बाद 2024 में 7.8 करोड़ हो गई थी, जो 2025 में घटकर 7.2 करोड़ के स्तर पर आ जाएगी।

Last Updated- August 27, 2025 | 10:33 PM IST
SIR
Representative Image

बिहार में डेढ़ दशक में मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी, लेकिन इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद इनमें कमी आने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने 24 अगस्त को कहा कि बिहार के 7.2 करोड़ मतदाताओं में से 98 प्रतिशत से अधिक ने मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के 60 दिनों के भीतर अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। राज्य में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़ से बढ़कर 2024 में 7.8 करोड़ हो गई, लेकिन यदि एसआईआर लागू हुआ, तो जुलाई 2025 में सूचियों में हुए संशोधन के कारण मतदाताओं की संख्या में सबसे तेज गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also Read: 2038 तक US को पीछे छोड़कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: EY Report

बिहार में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़, 2021 में 7.6 करोड़ और फिर उसके बाद 2024 में 7.8 करोड़ हो गई थी, जो 2025 में घटकर 7.2 करोड़ के स्तर पर आ जाएगी। यदि एसआईआर लागू किया जाता है, तो कुल आबादी में मतदाताओं की हिस्सेदारी 2025 में केवल 55 प्रतिशत होगी, जो इसे 2012 से भी नीचे और 2011 के करीब ले जाएगी।

बिहार में विभिन्न चुनावों के दौरान प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में इनमें वृद्धि दर्ज की गई जब इनकी संख्या बढ़कर 1,008 हो गई, जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में पुन: घटकर 971 रह गई।

First Published - August 27, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट