facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

SIR से बदली तस्वीर, बिहार में मतदाताओं की संख्या में गिरावट आने की संभावना

बिहार में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़, 2021 में 7.6 करोड़ और फिर उसके बाद 2024 में 7.8 करोड़ हो गई थी, जो 2025 में घटकर 7.2 करोड़ के स्तर पर आ जाएगी।

Last Updated- August 27, 2025 | 10:33 PM IST
SIR
Representative Image

बिहार में डेढ़ दशक में मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी, लेकिन इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद इनमें कमी आने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने 24 अगस्त को कहा कि बिहार के 7.2 करोड़ मतदाताओं में से 98 प्रतिशत से अधिक ने मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के 60 दिनों के भीतर अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। राज्य में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़ से बढ़कर 2024 में 7.8 करोड़ हो गई, लेकिन यदि एसआईआर लागू हुआ, तो जुलाई 2025 में सूचियों में हुए संशोधन के कारण मतदाताओं की संख्या में सबसे तेज गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also Read: 2038 तक US को पीछे छोड़कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: EY Report

बिहार में मतदाताओं की संख्या 2011 में 5.6 करोड़, 2021 में 7.6 करोड़ और फिर उसके बाद 2024 में 7.8 करोड़ हो गई थी, जो 2025 में घटकर 7.2 करोड़ के स्तर पर आ जाएगी। यदि एसआईआर लागू किया जाता है, तो कुल आबादी में मतदाताओं की हिस्सेदारी 2025 में केवल 55 प्रतिशत होगी, जो इसे 2012 से भी नीचे और 2011 के करीब ले जाएगी।

बिहार में विभिन्न चुनावों के दौरान प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में इनमें वृद्धि दर्ज की गई जब इनकी संख्या बढ़कर 1,008 हो गई, जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में पुन: घटकर 971 रह गई।

First Published - August 27, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट