facebookmetapixel
India-EU FTA: समुद्री उत्पादों के लिए खुलेगा यूरोप का रास्ता, निर्यात में उछाल की उम्मीदबजट से पहले बाजार में निराशा, कमजोर कमाई और FPIs की बिकवाली से निवेशकों की उम्मीदें धुंधलीलग्जरी कारों के शौकीनों की मौज: India-EU FTA से सस्ती होंगी मर्सिडीज और BMW जैसी महंगी कारेंशराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! भारत-ईयू समझौते के बाद 150% से घटकर आधा होगा आयात शुल्कIndia-EU FTA: चीन और थाईलैंड जैसा हो जाएगा भारतीय रत्न आभूषण क्षेत्रIndia-EU FTA: भारत ने सेवाओं की प्रतिबद्धता को सामाजिक सुरक्षा समझौतों से जोड़ा, श्रमिकों को दोहरे योगदान से मिलेगी राहतFTA की डगर नहीं आसान! नीलेश शाह बोले- भारत-ईयू करार को जमीन पर उतरने में लगेगा वक्तओडिशा में हिंडाल्को का मेगा विस्तार: ₹21,000 करोड़ का निवेश, 15,000 नई नौकरियों का खुलेगा रास्ताभारत-ईयू की नई रणनीतिक साझेदारी: टेक्नॉलजी, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारQ3 Results: VI, माइंडस्पेस रीट, टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स तक; किस कंपनी का कैसा रहा हाल?

बिहार चुनाव से पहले सरकार ने लुटाया खजाना, ₹320 अरब की कल्याणकारी योजनाओं का हुआ ऐलान

बिहार सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं, जिनमें महिला रोजगार योजना के तहत 1.5 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने का प्रावधान

Last Updated- October 09, 2025 | 9:36 PM IST
Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | फाइल फोटो

बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने से पहले राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ऐलान कर चुकी है। इनमें महिला रोजगार योजना के तहत 1.5 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने का भी प्रावधान है।

ऐक्सिस बैंक के एक शोध में अनुमान लगाया गया है कि बिहार सरकार ने सोमवार तक (चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन तक) 320 अरब रुपये की चुनाव पूर्व कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया। यह रकम बिहार के वित्त वर्ष  2025-26 के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की 2.9 प्रतिशत है।

ऐक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री नीलकंठ मिश्रा की अगुवाई में हुए इस शोध में कहा गया है कि यह 320 अरब रुपये (जीएसडीपी का 2.9 प्रतिशत) राज्य सरकार के 3.0 प्रतिशत बजट घाटे के अलावा होगा। शोध में कहा गया है,’हालांकि हमें नहीं लगता कि यह आंकड़ा जीएसडीपी के 3 प्रतिशत से आगे निकलेगा। साल के अंत में व्यय प्रतिस्थापन की संभावना है। ‘शोध के अनुसार बिहार विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले कल्याणकारी योजनाओं पर अपने जीएसडीपी का 2.9 प्रतिशत खर्च कर रहा है जिससे यह ऐसी योजनाओं पर सर्वाधिक व्यय करने वाले राज्यों में शुमार हो गया है।

इस शोध में कहा गया है कि अन्य राज्यों में मासिक हस्तांतरण योजनाओं के उलट बिहार की कल्याणकारी योजनाओं में एकमुश्त भुगतान की बड़ी हिस्सेदारी है और यह जीएसडीपी के 0.7 प्रतिशत स्तर पर लगातार बना रहेगा। शोध में कहा गया है ‘यह तब भी ठीक है क्योंकि 1.1 करोड़ लोगों के लिए मासिक पेंशन का मतलब मासिक घरेलू खपत व्यय में 4-7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। ‘

हालांकि, महिला रोजगार योजना के तहत 1.5 करोड़ महिलाओं को 10,000 रुपये वितरित करने का उद्देश्य कारोबारी निवेश रहा है मगर हमें लगता है कि इस एकमुश्त लाभ का उपयोग विवेकाधीन खर्च (घर की मरम्मत/फर्नीचर/रसोई उपकरण /बर्तन/इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए किया जाएगा।

शोध में कहा गया है, ‘यह राज्य चुनावों से पहले नकद रकम देने के चलन को और मजबूत करता है। यह रकम बड़े पैमाने पर राजस्व व्यय प्रतिस्थापन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।‘

First Published - October 9, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट