facebookmetapixel
प्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तारक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारी

बिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करार

इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लगभग 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा

Last Updated- December 18, 2025 | 4:02 PM IST
Nitish Kumar
कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य नेता व अधिकारी

बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया। इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लगभग 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के चलते ऊर्जा विभाग बिहार के लोगों और उद्योगों को लगातार और स्वच्छ बिजली देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना अब तक की बिहार की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा पहल है।

ऊर्जा मंत्री ने निवेशकों से अपील की कि वे बिहार में सर्वे करें और अपनी उपयोगिता व औद्योगिक जरूरतों को सरकार के सामने रखें। उन्होंने कहा कि राज्य में बन रहे सकारात्मक विकास माहौल में बिहार सरकार ऊर्जा संरक्षण और रोजगार सृजन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ये दोनों परियोजनाएं न सिर्फ राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि देश के 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी।

Also Read: बिहार में नए विभागों का बंटवारा: नीतीश ने सिविल एविएशन अपने पास रखा, संजय टाइगर को युवा रोजगार विभाग

राज्य सरकार ने लागू की पंप स्टोरेज पॉलिसी–2025 लागू

राज्य में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने पंप स्टोरेज पॉलिसी–2025 लागू की है। इसी नीति के तहत BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया है। इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले में 1,200 मेगावाट और एक अन्य स्थान पर 920 मेगावाट क्षमता के पंप स्टोरेज बिजली घर बनाए जाएंगे।

बिहार सरकार ने राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की कार्य योजना भी तैयार की है। नई सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार और निवेशकों के बीच यह पहला समझौता है। कुल 13,000 करोड़ रुपये के निवेश में से ग्रीनको एनर्जीज 7,800 करोड़ रुपये और सन पेट्रोकेमिकल्स 5,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान करीब 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन परियोजनाओं से बिहार को नवीकरणीय ऊर्जा के बेहतर एकीकरण, ज्यादा मांग के समय बिजली प्रबंधन और ग्रिड को स्थिर बनाए रखने की मजबूत क्षमता मिलेगी। इससे बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 18, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट