बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया। इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लगभग 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के चलते ऊर्जा विभाग बिहार के लोगों और उद्योगों को लगातार और स्वच्छ बिजली देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना अब तक की बिहार की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा पहल है।
ऊर्जा मंत्री ने निवेशकों से अपील की कि वे बिहार में सर्वे करें और अपनी उपयोगिता व औद्योगिक जरूरतों को सरकार के सामने रखें। उन्होंने कहा कि राज्य में बन रहे सकारात्मक विकास माहौल में बिहार सरकार ऊर्जा संरक्षण और रोजगार सृजन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ये दोनों परियोजनाएं न सिर्फ राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि देश के 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी।
Also Read: बिहार में नए विभागों का बंटवारा: नीतीश ने सिविल एविएशन अपने पास रखा, संजय टाइगर को युवा रोजगार विभाग
राज्य में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने पंप स्टोरेज पॉलिसी–2025 लागू की है। इसी नीति के तहत BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया है। इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले में 1,200 मेगावाट और एक अन्य स्थान पर 920 मेगावाट क्षमता के पंप स्टोरेज बिजली घर बनाए जाएंगे।
बिहार सरकार ने राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की कार्य योजना भी तैयार की है। नई सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार और निवेशकों के बीच यह पहला समझौता है। कुल 13,000 करोड़ रुपये के निवेश में से ग्रीनको एनर्जीज 7,800 करोड़ रुपये और सन पेट्रोकेमिकल्स 5,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान करीब 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इन परियोजनाओं से बिहार को नवीकरणीय ऊर्जा के बेहतर एकीकरण, ज्यादा मांग के समय बिजली प्रबंधन और ग्रिड को स्थिर बनाए रखने की मजबूत क्षमता मिलेगी। इससे बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
(PTI के इनपुट के साथ)