facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ICICI Prudential Life FY24Q2 Results: इंश्योरेंस कंपनी को 22.4 प्रतिशत हुआ नेट मुनाफा; दलाल, ब्रोकरों के बढ़े कमीशन

ICICI Prudential Life की नेट प्रीमियम इनकम एक साल पहले की अवधि के 9582 करोड़ रुपये से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 10,022 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- October 17, 2023 | 9:29 PM IST

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance ) ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही नेट मुनाफा में 22.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 244.25 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में यानी 30 सितंबर, 2022 में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार को शुद्ध प्रीमियम इनकम में मामूली बढ़ोतरी से मदद मिली।

कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम एक साल पहले की अवधि के 9582 करोड़ रुपये से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 10,022 करोड़ रुपये हो गई।

दूसरी तिमाही में शेयरहोल्डर अकाउंट से 513.73 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर हुआ, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 465.70 करोड़ रुपये था।

इंश्योरेंस कंपनी ने बढ़ाया दलालों को दिया जाने वाला कमीशन

इसी अवधि के दौरान एजेंटों और दलालों को दिया जाने वाला कमीशन बढ़कर 771 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 413 करोड़ था। कमीशन खर्च वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही (H1-FY2023) में 7.19 अरब रुपये से 60.5% बढ़कर वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही (H1-FY2024) में 11.54 अरब रुपये हो गया।

इसी तिमाही में यानी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में बीमा कंपनी का कुल सालाना प्रीमियम इक्विवैलेंट (Annualised Premium Equivalent-APE) 2062 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 1999 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में APE 1461 करोड़ रुपये से क्रमिक रूप से 41 प्रतिशत गिर गया।

बढ़ा न्यू बिजनेस प्रीमियम

जुलाई-सितंबर तिमाही में न्यू बिजनेस प्रीमियम बढ़कर 1529.04 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 1444.39 करोड़ रुपये था।

तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट जीवन बीमा कंपनी का न्यू बिजनेस की वैल्यू (VNB) एक साल पहले के 621 करोड़ रुपये से घटकर दूसरी तिमाही में 577 करोड़ रुपये हो गया।

VNB पर फोकस करेगी कंपनी

कंपनी का VNB मार्जिन भी दबाव में आ गया क्योंकि यह एक साल पहले की अवधि में 31.1 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत पर आ गया है।

ICICI Prudential Life Insurance के MD और CEO अनूप बागची ने कहा, ‘हम अपने 4डी फ्रेमवर्क की मदद से डेटा एनॉलिटिक्स, डाइवर्सिफाइड प्रस्ताव, डिजिटलीकरण और साझेदारी में गहराई की मदद से रिस्क-कैलिब्रेटेड तरीके से गुणवत्तापूर्ण बिजनेस डेवलप करने के लिए VNB बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

First Published - October 17, 2023 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट