facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

जांच के घेरे में है इंडसइंड बैंक का जोखिम प्रबंधन, नेतृत्व : मूडीज

रिपोर्ट में 30 जून 2024 तक उपरोक्त के नकारात्मक प्रभाव को 1,979 करोड़ रुपये आंका गया है।

Last Updated- April 23, 2025 | 10:43 PM IST
IndusInd Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि वह भारत की निजी क्षेत्र के ऋणदाता इंडसइंड बैंक में नेतृत्व परिवर्तन के साथ-साथ जोखिम प्रबंधन की समीक्षा कर रही है, जो डेरिवेटिव लेनदेन के लिए लेखांकन में खामियों से जूझ रहा है। मूडीज की सहायक प्रबंध निदेशक अलका अनबरसु ने कहा, इंडसइंड बैंक की मजबूत पूंजी को देखते हुए डेरिवेटिव घाटे का वित्तीय प्रभाव काफी हद तक प्रबंधनीय है। लेकिन यह वास्तव में बैंक की जोखिम प्रबंधन क्षमता है, जिस पर हम समीक्षा के संदर्भ में नजर रख रहे हैं।

स्टॉक एक्सचेंजों को हाल ही में दी जानकारी में इंडसइंड बैंक ने कहा है कि उसे बाहरी एजेंसी से रिपोर्ट मिली है, जिसमें डेरिवेटिव सौदों से संबंधित विसंगतियों की पहचान की गई है। रिपोर्ट में 30 जून 2024 तक उपरोक्त के नकारात्मक प्रभाव को 1,979 करोड़ रुपये आंका गया है। मार्च 2025 में मूडीज ने डेरिवेटिव लेनदेन के लिए लेखांकन में अपर्याप्त आंतरिक नियंत्रण के बारे में बैंक के खुलासे की पृष्ठभूमि के बाद डाउनग्रेड के लिए बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) की समीक्षा की। इंडसइंड की दीर्घकालिक रेटिंग पर दृष्टिकोण स्थिर बना हुआ है। अभी लंबी अवधि की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा वाली बैंक जमा के लिए रेटिंग बीए1 है।

एक अन्य निजी ऋणदाता येस बैंक का जिक्र करते हुए मूडीज की अनबरसु ने कहा कि बैंक ने अपने खातों को साफ-सुथरा कर लिया है, लेकिन भारत में निजी क्षेत्र के ऋणदाता के समकक्षों की तुलना में इसकी लाभप्रदता कम है। लाभप्रदता पर नज़र रखी जा सकती है क्योंकि यह बैंक की बाहरी पूंजी जुटाने की क्षमता से जुड़ी हुई है। येस बैंक का परिसंपत्ति पर रिटर्न (आरओए) लगभग 70 आधार अंक था। जबकि तुलनायोग्य निजी बैंकों का आरओए 1.5 फीसदी से अधिक है।

कुछ साल पहले हुए डिफॉल्ट के बाद येस बैंक का पुनर्वास किया गया है और नए शेयरधारक इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, हम देख रहे हैं कि पुरानी विरासत की सफाई का काम भी काफी हद तक हो गया है। जुलाई 2024 में मूडीज ने येस बैंक के जमाकर्ता आधार और ऋण देने की फ्रैंचाइजी में क्रमिक सुधार की उम्मीद पर अपने दृष्टिकोण को स्थिर से सकारात्मक में संशोधित किया था। इसने दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में बैंक जमा पर बीए 3 रेटिंग की पुष्टि की थी।

भारत की बैंकिंग प्रणाली के लिए मूडीज का दृष्टिकोण स्थिर बना हुआ है। उसे उम्मीद है कि भारत में बैंकों के लिए अनुकूल परिचालन वातावरण बनेगा, जो सरकारी पूंजीगत व्यय, मध्यम आय वर्ग के लिए कर कटौती और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मौद्रिक ढील से प्रेरित होगा।

First Published - April 23, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट