facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनैंशियल का विलय मंजूर, शेयरधारकों पर क्या होगा असर?

IRDAI और ऐक्सिस ग्रुप की मंजूरी के बाद एमएफएसएल का एएमएलआई में होगा विलय, शेयरधारकों को मिलेंगे नए शेयर

Last Updated- January 29, 2026 | 8:43 AM IST
Merger
Representational Image

ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (एएमएलआई) और उसकी होल्डिंग कंपनी मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएसएल) के निदेशक मंडलों ने बुधवार को दोनों कंपनियों के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। प्रस्तावित ढांचे के तहत एमएफएसएल का एएमएलआई में विलय हो जाएगा और एमएफएसएल के शेयरधारकों को एक निश्चित अनुपात के आधार पर एएमएलआई के शेयर मिलेंगे। इसे उचित समय पर अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रस्तावित विलय अन्य शर्तों के साथ-साथ ऐक्सिस बैंक, ऐक्सिस सिक्योरिटीज और ऐक्सिस कैपिटल से मंजूरी के बाद होगा, जिनके पास संयुक्त रूप से एएमएलआई की चुकता इक्विटी पूंजी का लगभग 19.02 फीसदी हिस्सा है। संशोधित बीमा कानून, सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) अधिनियम 2025, बीमा नियामक की मंजूरी के तहत एक गैर-बीमाकर्ता के बीमा कंपनी के साथ विलय को सक्षम बनाता है।

ऐक्सिस मैक्स लाइफ कंपनी और मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रबंधन द्वारा संबंधित दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बाद प्रस्तावित विलय की मंजूरी के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से संपर्क करेगी।

इस सैद्धांतिक स्वीकृति से कंपनी और एमएफएसएल की प्रबंधन टीमों को प्रस्तावित विलय की प्रक्रिया शुरू करने, विलय योजना और संबंधित दस्तावेजों को अंतिम रूप देने और यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है।

First Published - January 29, 2026 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट