facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शन

Indian Bank Q1 results: नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 1,709 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Indian Bank का फंसा कर्ज यानी शुद्ध NPA भी घटकर 0.70 फीसदी पर आ गया जो पिछले साल की समान अवधि में 2.12 फीसदी था।

Last Updated- July 27, 2023 | 6:34 PM IST
Indian Bank Q3 Result

Indian Bank Q1 results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो साल भर पहले की समान तिमाही के 1,213 करोड़ रुपये से 41 फीसदी अधिक है। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 14,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,758 करोड़ रुपये थी।

Indian Bank की परिसंपत्ति गुणवत्ता में आया सुधार

आलोच्य अवधि में बैंक की ब्याज आय भी साल भर पहले के 10,153 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,049 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि में इंडियन बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात सुधरकर सकल अग्रिम का 5.47 फीसदी हो गया जबकि अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में यह 8.13 फीसदी पर था।

Also read: Ujjivan Bank Q1 result: नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Indian Bank का NPA घटकर 0.70 फीसदी पर आया

बैंक का फंसा कर्ज यानी शुद्ध NPA भी घटकर 0.70 फीसदी पर आ गया जो पिछले साल की समान अवधि में 2.12 फीसदी था। इस वजह से बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान भी घटकर 930 करोड़ रुपये रह गया जबकि साल भर पहले यह 2,002 करोड़ रुपये था। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.78 फीसदी पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 16.51 फीसदी था।

First Published - July 27, 2023 | 6:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट